New Delhi : ऑस्कर अवॉर्ड्स देने वाली संस्था ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंसेस’ से आमंत्रण मिलने के बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट बेहद खुश हैं। जिसके बाद उन्होंने इस बुलावे के लिए एकेडमी के नाम पर एक थैंक यू नोट लिखकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने बताया कि इसे पाकर वे खुद को सम्मानित और विनम्र महसूस कर रही हैं।
अपने नोट में आलिया ने लिखा- एकेडमी का सदस्य बनाने और आमंत्रण देने के लिए मैं द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स और साइंसेस का धन्यवाद देती हूं। मैं सम्मानित और विनम्र महसूस कर रही हूं। इसे लेकर एक गहरी संतुष्टि का भाव भी है कि भारतीय सिनेमा की आवाज को वैश्विक पटल पर एक बहुत ही योग्य मंच मिल रहा है।
एकेडमी द्वारा हर साल भारत से कई कलाकारों, फिल्ममेकर्स और टेक्निशियन्स को मान्यता दी जाती है, और भारतीय सिनेमा आगे भी दुनियाभर के लोगों के दिलों और घरों तक पहुंचना जारी रखेगा। मैं सचमुच इस बात पर भरोसा करती हूं कि पानी की तरह ही सिनेमा भी किसी नस्ल, वर्ग, सीमा या भूगोल को नहीं मानता है और स्वतंत्र रूप से बहते हुए अपना स्तर पा लेता है।
दर्शक जो इसे जोश के साथ पसंद या नापसंद करते हैं, आलोचक जो इससे असहमति जताते हैं, छात्र जो खुद को इसमें डुबो देते हैं। फिल्मों के बारे में हमारी राय भले ही अलग-अलग हो सकती है, लेकिन संपूर्ण रूप में सिनेमा एक शक्तिशाली बंधन और एकजुट करने वाली शक्ति है। एक ऐसी दुनिया में जो अनिश्चित और खंडित होने योग्य है, ऐसे समय में जब बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जो लोगों को बांटने की बजाए जोड़ते हैं, फिल्में वह गोंद हैं, जो हमें बांधती हैं।
एकेडमी अवॉर्ड को ऑस्कर के तौर पर भी जाना जाता है, इसे हर साल अमेरिका की एकेडमी ऑफ मोशन आर्ट एंड साइंस द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है। इसके आयोजन की तारीख पहले 28 फरवरी रखी गई थी, मगर कई फिल्मों की रिलीज टलने और थिएटर बंद होने से बदलकर इसे 25 अप्रैल 2021 कर दिया गया।
अब तक ऑस्कर अवॉर्ड में महज एक साल की फिल्मों को ही नॉमिनेट किया जाता था मगर मौजूदा हालत को देखते हुए अगले साल होने वाले शो में साल 2020 से फरवरी 2021 के आखिरी तक रिलीज हुईं फिल्मों को नॉमिनेट किया जाएगा। इसके अलावा थिएटर बंद होने से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुईं फिल्में भी नॉमिनेट की जा सकेंगी।