चीन की नीच हरकत : चीनी अफसर POK में अल बद्र के शैतानों से मिले, भारत में दहशत के लिये फंडिंग

New Delhi : लद्दाख में सीमा विवाद के बीच चीन अपनी नीच हरकतों से बाज नहीं आ रहा। चीन की आर्मी पीएलए जम्मू-कश्मीर में माहौल खराब करने के लिये पाकिस्तान के संगठन अल बद्र को सक्रिय करना चाहती है। अल बद्र के शैतानों का ग्रुप हाल ही में चीन के अफसरों से मिला है। यह मीटिंग पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में हुई है।

न्यूज एजेंसी यूएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ना सिर्फ पाकिस्तान के बंदूकधारी उपद्रवियों बल्कि म्यांमार के विद्रोही संगठन अराकन आर्मी को भी फंड और हथियार सप्लाई कर रहा है। बैंकॉक बेस्ड मीडिया कंपनी लिकास न्यूज ने सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट दी है। इसके मुताबिक अराकन आर्मी को 95% फंडिंग चीन से ही हो रही है।
रिपोर्ट में कहा गया है – अराकन आर्मी के जरिये चीन पश्चिमी म्यांमार के भारत से लगते बॉर्डर वाले इलाके में अपना दखल बढ़ाना चाहता है। वह दक्षिण एशिया में भारत को कमजोर करना चाहता है, इसलिए म्यांमार में भारत का प्रभाव बढ़ने से रोक रहा है।
न्यूज एजेंसी यूएनआई के मुताबिक पाकिस्तान ने पीओके में गिलगित-बालिस्तान इलाके में 20 हजार सैनिक बढ़ा दिये हैं। वह भारत-चीन के बीच विवाद का फायदा उठाना चाहता है। दूसरी ओर पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि पाकिस्तान से लगातार घुसपैठ की कोशिश भी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *