New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद से ही बहुत अटकलें सोशल मीडिया पर चल रही हैं। हालांकि मुंबई पुलिस हर संभव ऐंगल से इस मामले की जांच कर रही है। अब एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बात सामने आई है कि सुशांत ने घटना के कुछ घंटे पहले ही गूगल पर खुद को सर्च किया था। अगर सुशांत ने ऐसा किया था तो पुलिस की जांच में एक अहम बात हो सकती है क्योंकि बताया जा रहा है कि सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
How can you believe that Sushant can sucide…?
I think, Sushant is never can do sucide…?#CBIMustForSushant pic.twitter.com/jna39wcs1r
— Pushpendra Kulshreshtha (@iArmySupporter) July 1, 2020
सुशांत के मोबाइल की फरेंसिक जांच में यह बात सामने आई है कि उन्होंने घटनावाले दिन यानी कि 14 जून को सुबह 10:15 बजे के आसपास गूगल पर अपना नाम ‘Sushant Singh Rajput’ सर्च किया था। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सुशांत ने इसके बाद खुद से जुड़े कुछ न्यूज आर्टिकल और रिपोर्ट्स भी पढ़ी थीं।
Akshay Kumar kicked out Karan Johar & Dharma Productions from his upcoming biggie SOORYAVANSHI
Only person who came forward Against bollywood mafias like KJo @akshaykumar#BoycottKaranJohar#CBIMustForSushant pic.twitter.com/Cc3igYnbE3
— R⎊MEO👑 (@Akshays_Storm) July 1, 2020
इधर शेखर सुमन के सुशांत सिंह राजपूत के मसले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर एक्टर के परिवार ने अपनी नाराजगी जताई है। शेखर सुमन सोमवार 29 जून को सुशांत के घर उनके दोस्त संदीप सिंह के साथ पहुंचे थे। दोनों ने सुशांत के पिता और बहनों से मुलाकात कर उनका दुख बांटा। मुलाकात के कुछ घंटो बाद ही शेखर सुमन ने आरजेडी के लीडर और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ उनके घर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस कॉन्फ्रेंस में सुशांत का पोस्टर भी इस्तेमाल किया गया था। वहीं खबर ये भी है कि शेखर सुमन जो कांग्रेस के लिए चुनाव में खड़े हो चुके हैं वो प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आरजेडी में शामिल भी हुये। जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
A fight to finish..at Sushan's house in Patna.won't give up no matter what.#justiceforSushantforum #CBIEnquiryForSushant pic.twitter.com/oydGzKFwIt
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) June 29, 2020
शेखर सुमन ने तेजस्वी यादव के घर में हुई कॉन्फ्रेंस में बताया – कुछ ही महीनों में सुशांत सिंह राजपूत ने 50 सिम कार्ड बदले। शेखर ने सीबीआई जांच की मांग की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सुशांत के परिवार से बयान सामने आया है। इसमे कहा गया है- सब जांच के दायरे में है और एक पॉलिटिकल बैनर के नीचे खड़े होकर बयान देना राजनीतिक लाभ के लिये है। परिवार इस बारे में मांग करने के लिये और पुलिस इन्वेस्टिगेशन के लिये सक्षम है। इसीलिए किसी भी तरह की राजनीति और हस्तक्षेप की जरुरत नहीं है। परिवार में पहले ही राजनेता हैं जो इसे आगे ले जा सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य को इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी।