New Delhi : उत्तर प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मजाक-मजाक में एक परिवार के 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। मामला कन्नौज का है। मेथी समझकर परिवार ने गांजे की सब्जी बानकर खा ली। जिसके बाद परिवार के लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और फिर बेहोश हो गये। उन्हे अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा। गांव के ही एक व्यक्ति ने मजाक के इरादे से सब्जी बनाने के लिये परिवार को गांजा दे दिया था।
सभी को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने सब्जी विक्रेता को हिरासत में लिया है। कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र के मियागंज गांव में शनिवार को एक सब्जी बेचने वाले बुजुर्ग ने गांव में रहने वाले ओमप्रकाश के बेटे नितेश को सूखी मेथी बताकर गांजा दे दिया। घर जाकर नितेश ने भाभी पिंकी को वह गांजा दे दिया। शाम करीब चार बजे पिंकी ने गांजे को सूखी मेथी समझ कर सब्जी बना दी। पांच बजे ओम प्रकाश, बेटे नितेश, मनोज कमलेश, पिंकी और आरती ने सब्जी खा ली। थोड़ी देर बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी।
डॉक्टर को बुलाने के लिये उन्होंने पड़ोसियों को बुला लिया। थोड़ी देर बाद सभी बेहोश हो गये। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी कोतवाली नागेंद्र कुमार पाठक को दी। पुलिस ने कढ़ाई में रखी सब्जी व बिना पके गांजे को कब्जे में ले लिया। सब्जी बेचने वाले बुजुर्ग को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ करने पर उसने बताया – मजाक में उसने गांजे को मेथी बताकर दे दिया था। कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज किया जायेगा।