New Delhi : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि को जायज बताते हुए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया है – कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था पर असर हुआ। महामारी से जंग के लिए संसाधनों की आवश्यकता है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए पूछा – कांग्रेस शासित राज्यों ने क्यों टैक्स बढ़ा दिया है? मोदी सरकार टैक्स से खजाना नहीं भर रही है, गरीबों को अनाज और धन दे रही है।
इस महीने 7 जून से तेल की कीमतों वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ, जिसके बाद 23 दिनों में 22 बार डीजल के दाम में वृद्धि हुई जबकि पेट्रोल की कीमत में 21 बार वृद्धि हुई है। देश की राजधानी दिल्ली में इस महीने अब तक डीजल के दाम में 11.14 रुपये लीटर इजाफा हुआ है जबकि पेट्रोल की कीमत 9.17 रुपये लीटर बढ़ गई है।
Tax earned from petrol & diesel is being spent on healthcare, generating employment & giving people financial security. BJP govt is not like Congress, which would use the revenue for welfare of a son-in-law and Rajiv Gandhi Foundation: Union Petroleum Minister Dharmendra Pradhan
— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2020
प्रधान ने कहा- हमारे देश में जब भी विकास, स्वास्थ्य आदि के लिए संसाधन की आवश्यकता होती है तो सरकार टैक्स वृद्धि करती है। इन चैनल्स से सरकार जो भी पैसा एकत्रित करती है उसे राज्य सरकारों को दिया जाता है। पीएम गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गई। गरीबों को अनाज दिया गया। किसानों के खातों में पैसे डाले गए। धन का इस्तेमाल खजाना भरने में नहीं किया गया। मोदी जी के प्लान में खजाना भरना नहीं, लोगों में पैसे बांटना है।
मंत्री ने तेल की कीमतों हो रही वृद्धि की वजह बताते हुए यह भी भरोसा दिया – आने वाले दिनों में कीमतें स्थिर हो जाएंगी। प्रधान ने कहा- दुनिया के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था भी चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रही है। कोविड-19 की वजह से एनर्जी इंडस्ट्री के लिये मुश्किल समय है। अप्रैल-मई में पेट्रोल की मांग 70-80 फीसदी कम हो गई, जिसका अर्थव्यवस्था पर सीधा असर पड़ा।
भविष्य में कीमतों के घटने-बढ़ने के अनुमान पर उन्होंने कहा- अब एक बार फिर मांग बढ़ रही है। कोई भी तेल की कीमतों की भविष्यवाणी नहीं कर सकता है, लेकिन हमारा अनुमान है कि अंतरराष्ट्री बाजार में कीमतों के स्थिर होते ही भारत में भी कीमतें स्थिर होंगी।
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुये पूछा – कांग्रेस राज्यों ने ईंधन पर टैक्स क्यों बढ़ाया है? पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की सोनिया गांधी की मांग पर प्रधान ने कहा- सोनिया गांधी ने कहा है कि केंद्र सरकार खजाना भर रही है। वह शायद भूल गईं कि कांग्रेस शासित राज्यों राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, झारखंड और पुडुचेरी ने ईंधन पर 5 रुपए टैक्स बढ़ाकर जनता पर बोझ डाला है।
Government using oil revenue for welfare of poor, not RGF: BJP hits back at Congresshttps://t.co/Vd4tAb6hJF pic.twitter.com/eGnY0pxqyr
— Hindustan Times (@htTweets) June 29, 2020
मंत्री ने कहा कि पिछले तीन महीनों में 20 जून तक 42 करोड़ लोगों के खातों में 65,454 करोड़ रुपये डाले गये हैं, बिना किसी बिचौलिये को शामिल किये। प्रधान ने कहा- मोदी जी ने डीबीटी के जरिए गरीबों के खातों में पैसा डाला, लेकिन आपने (सोनिया गांधी) अपने दामाद के अकाउंट, राजीव गांधी फाउंडेशन में डाला। आपकी संस्कृति खजाना लूटने की है। मोदी जी गरीबों, जरूरतमंद लोगों और मध्य वर्ग पर खर्च करते हैं। हमारे पास कुछ छिपाने के लिए नहीं है। कोरोना संकट में हम सावधानीपूर्वी खर्च कर रहे हैं। इस वजह से भारत जिस तरह संकट से निपट रहा है उसकी तारीफ हो रही है।