New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्टर के पिता केके सिंह ने कहा – मेरा बेटा बहुत स्पेशल था। उसने सीमित समय में बहुत कुछ हासिल कर लिया था, जो दूसरे लोग पूरी जिंदगी में कुछ नहीं कर पाते हैं। वह मुझे बिना बताये मुंबई चल गया था। उसने इस बारे में अपनी बड़ी बहन नीतू को बताया था और अपने सपनों को साकार करने के लिये निकल पड़ा। उसे डर था कि शायद मैं उसे पहले अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिये कहूंगा। उसे जल्द ही सीरियल में काम मिल गया था। मेरा बेटा हमेशा कहता था कि वह योग्यता के आधार पर आगे बढ़ेगा। लास्ट में क्या हुआ मुझे नहीं मालूम।
#SushantSinghRajput’s father KK Singh talks about how his son always loved helping the unprivileged. #RIPSushantSinghRajputhttps://t.co/767QYb5c59
— Filmfare (@filmfare) June 26, 2020
सुशात के पापा बोले- मेरी बेटियों ने मुझसे कहा कि उसे अपने सपनों को पूरा करने के लिए जाने दीजिये। उसे यह करने का जुनून था। वह सच्चा इंसान था। वो दुनियादारी से दूर रहता था। अपने व्यक्तित्व का पक्का था। जब उसे इस बात डर रहता कि मैं परमिशन नहीं दूंगा तो अपनी बड़ी बहन से बात करता था। मैने सुशांत पर कभी भी किसी चीज के लिए दबाव नहीं बनाया और न ही किसी भी तरह से उनकी फ्रीडम पर रोक लगाने की कोशिश की।
उन्होंने कहा – सुशांत को मुंबई और फिल्मों से दूर सिंपल लाइफ जीना पसंद था। वह सीरियल पवित्र रिश्ता में काम मिलने के बाद घर आया था। मैं बहुत खुश था। हमने उसके जन्म के लिए बहुत प्रार्थना की थी। मन्नत से जो मांगा जाता है वो ऐसा ही होता है। वो विशेष आत्मा थी। उसके कुछ ही सालों में ही बहुत कुछ हासिल कर लिया था। लोग अपने पूरे जीवनकाल में इतना कुछ हासिल नहीं कर पाते हैं।