रूपा गांगुली बोलीं-क्या मूवी माफिया की वजह से सुशांत ने सरेंडर किया? सीबीआई जांच होनी चाहिये

New Delhi : सुशांत सिंह रापजूत मामले में एक तरफ जहां बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस काफी तेज हो गई है वहीं दूसरी तरफ उन लोगों की तादात भी कम नहीं है जो सुशांत को न्याय दिलाने के लिये लगातार आवाज उठा रहे हैं। बीआर चोपड़ा की महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली ने सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

रूपा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक तमाम ट्वीट किये हैं जिनमें उन्होंने हैश टैग #CBIFORSUSHANT लिखा है। इन ट्वीट्स में रूपा ने तमाम सवाल उठाये हैं। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा- क्या जांच बहुत जल्दबाजी में हुई है। और फॉरेंसिक टीम 15 जून को क्यों वहां पहुंची। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- क्या उनके शरीर से किसी तरह के जहर के अवशेष मिले?
रूपा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा- क्या सीसीटीवी फुटेज की जांच करके उन्हें वैरिफाई किया गया कि घर में किसी ने प्रवेश नहीं किया था। रूपा ने पूछा कि जब कोई नोट मिला ही नहीं था तो फिर पुलिस ने इसे सुसाइड कैसे घोषित कर दिया? रूपा ने लिखा कि डिप्रेशन के प्वाइंट की तरफ इशारा करके शायद उस असल बिंदु पर से ध्यान हटाया जा रहा है जिसके चलते सुशांत की जान गई।

रूपा ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं ये नहीं समझ पा रही हूं कि इतना ब्रिलियंट और कमाल का इंसान इस तरह का रास्ता क्यों चुनेगा बिना किसी उकसावे के। कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें या तो नहीं जोड़ा गया है या जिनकी सफाई नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *