New Delhi : अल्पसंख्यक और मानवाधिकार का झूठा राग अलापने वाले पाकिस्तान की स्याह हकीकत एक बार फिर सामने आई है। देश के बहुसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक और नाबालिग हिंदू लड़की का न सिर्फ अपहरण कर लिया, बल्कि उसका जबरन धर्मांतरण कराकर अपहर्ता से ही शादी भी करवा दी। पुलिस व जन प्रतिनिधियों की चुप्पी के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और उन्होंने लड़की पर दबाव बनाकर अपने पक्ष में हलफनामा भी दाखिल करवाया है।
Pakistan: Minor Hindu girl in Jacobabad abducted, converted to Islam and married off to kidnapper Wazir Hussainhttps://t.co/QxjXmPQ7BI
— OpIndia.com (@OpIndia_com) June 23, 2020
सिंध के जकोबाबाद निवासी रेशमा के अपहरण व जबरन धमरंतरण के बाद उसकी शादी 18 जून को अपहर्ता वजीर हुसैन से करवा दी गई। आरोप है कि लड़की पर दबाव बनाकर प्राधिकारियों के सामने एक हलफनामा दाखिल करवाया गया है। इसमें लड़की की तरफ से कहा गया है कि वह 19 साल की है और उसने अपनी मर्जी से इस्लाम कुबूला है। हलफनामे के अनुसार रेशमा का नया मुस्लिम नाम बशीरन कर दिया है।
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार की घटनाएं आम हैं। हिंदू, सिख व ईसाई समाज की नाबालिग लड़कियों के अपहरण, जबरन धर्मांतरण व शादी की घटनाएं वहां अकसर होती रहती हैं। पुलिस और यहां तक कि जनप्रतिनिधि भी ऐसी घटनाओं पर चुप्पी साधे रहते हैं। ये घटनाएं पाकिस्तान की इमरान सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के संबंध में किए जाने वाले दावों की भी पोल खोलती हैं।
Hindu girl in Pakistan forcibly converted, married to abductor @ImranKhanPTI @dawn_com @RadioPakistan @TheRealPCB
https://www.aninews.inundefined pic.twitter.com/0mX0IZGfHG— 🚩Kesaria Rajesh Singh🚩 (@Rksingh1707) June 23, 2020
पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट के अनुसार वहां हर साल कम से कम 1,000 अल्पसंख्यकों की नाबालिग लड़कियों को जबरन मुसलमान बनाया जाता है। जबरन धर्मांतरण के लगातार मामले सामने आने के बावजूद पाकिस्तान में अब तक दो बार इससे संबंधित विधेयक को अस्वीकार कर दिया गया है। वर्ष 2016 में विधेयक को खारिज करते हुए सिंध के पूर्व राज्यपाल सईदुज्जमां सिद्दिकी ने कहा था- जब हजरत अली नौ साल की उम्र में इस्लाम कुबूल कर सकते हैं तो हिंदू लड़कियां क्यों नहीं। इस विधेयक में धर्मांतरण की न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल करने का प्रस्ताव था।