New Delhi : सुशांत सिंह राजूपत के जाने के बाद बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने जो नेपोटिज्म की बहस छेड़ी है वो अब अपने शबाब पर है। सोनाक्षी सिन्हा के ट्विटर अकाउंट डीएक्टिवेट करने के दूसरे दिन सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा समेत कई नेपोकिड्स ने ट्विटर अकाउंट डी-एक्टिवेट कर लिया है। वैसे सभी सलमान खान के खेमे के हैं मतलब सबको फिल्मों में लाने का श्रेय सलमान खान को ही जाता है। हुमा कुरैशी के भाई साकिब सलीम, सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा, सलमान खान के दोस्त इकबाल रत्नासी के बेटे जहीर इकबाल ने अपना अकाउंट डी-एक्टिवेट कर लिया है। इन सभी ने ट्विटर अकाउंट बंद किया है वहीं हुमा कुरैशी के ब्वॉयफ्रैंड मुदस्सर अजीज ने इंस्टाग्राम को गुड बाय कह दिया है।
I am Breaking Up with you Twitter pic.twitter.com/ORqG16qsPC
— Saqib Saleem (@Saqibsaleem) June 20, 2020
83 के एक्टर साकिब सलीम ने ट्विटर छोड़ने की बात इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। वहीं उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट के तौर पर इसे पोस्ट किया है। साकिब लिखते हैं- ट्विटर, जब हम पहली बार मिले थे, तुम बहुत लवली थे। भावनाओं को व्यक्त करने, नॉलेज पाने और कई चीजों को समझने का एक बड़ा मंच थे। लेकिन अब लगता है कि सभी नफरत में खो गये हैं और हर कोई एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने तैयार है। एक ऐसा जगह जहां लोगों को गाली देना आम है।
नोटबुक के हीरो जहीर इकबाल ने भी ट्विटर से अपना नाता तोड़ लिया है। जहीर ने आखिरी ट्वीट के तौर पर महज गुड बाय लिखा है। इसी पोस्ट को उन्हों अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। जहीर को सलमान खान ने ही नोटबुक में मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन के साथ लॉन्च किया था।
लवयात्री से डेब्यू करने वाले सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने भी ट्विटर बंद कर दिया है। वे लिखते हैं- 280 अक्षर एक इंसान की परिभाषा बताने के लिए कम हैं लेकिन यही 280 अक्षर फेक न्यूज, नफरत और नेगेटिविटी फैलाने के लिए काफी हैं। इस घिनौनी मानसिकता वाले झुंड का हिस्सा नहीं बनना है… खुदा हाफिज।
फिल्म निर्माता और हुमा कुरैशी के बॉयफ्रैंड मुदस्सर अजीज बहुत पहले ही ट्विटर छोड़ चुके हैं। वे केवल इंस्टाग्राम पर ही थे हालांकि अब उन्होंने इंस्टाग्राम को भी गुड बाय कह दिया है। वे लिखते हैं- कोई तनाव नहीं। कोई शिकायत नहीं। यहां रहना बहुत अच्छा था। आप सबने जो प्यार मुझे यहां दिया उसके लिए सभी का तहेदिल से शुक्रिया।