New Delhi : सुप्रीम कोर्ट में एक अजीब मामला सामने आया है। दरअसल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हो रही सुनवाई के दौरान एक वकील टी-शर्ट पहनकर बेड पर लेटकर शामिल हुये। कोर्ट को यह बात नागवार गुजरी। उन्होंने वकील को फटकार लगाते हुये कहा – वर्चुअल सुनवाई में भी कम से कम शिष्टाचार बनाये रखें। कोरोना महामारी के कारण शीर्ष अदालत वर्चुअल सुनवाई कर रही है।
Use Of Criminal Law Against Journalists Has Now Become An Unhealthy And Despicable Trend : Editors Guild Of India On FIR Against Supriya Sharma https://t.co/V9flGbqGRx
— Live Law (@LiveLawIndia) June 20, 2020
जस्टिस एस. रविंद्र भट ने कहा – मुकदमों की सुनवाई में शामिल हो रहे वकील पेशी के अनुरूप दिखने चाहिये, उन्हें ठीक से कपड़े पहनने चाहिये। कोर्ट में ऐसी कोई तस्वीर दिखाने से बचना चाहिये। कोर्ट की फटकार के बाद वकील ने अपने इस रवैये पर बिना शर्त माफी मांग ली, इसे कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा हम सब कोरोना संकट से गुजर रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई दिनचर्या का हिस्सा बन गई है। ऐसे में सुनवाई के दौरान कोर्ट के तौर-तरीकों का पालन करना चाहिये। यह घटना हरियाणा के रेवाड़ी की एक फैमिली कोर्ट में लंबित मामले को बिहार के जहानाबाद कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान हुई। अप्रैल में राजस्थान हाईकोर्ट में इसी तरह का मामला सामने आया था। यहां वर्चुअल सुनवाई में एक वकील बनियान पहनकर पेश हो गया था, जिस पर राजस्थान हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई थी।