New Delhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा हमला करते हुए शनिवार को कहा – चीनी घुसपैठ पर सर्वदलीय बैठक में दिया गया श्री मोदी का बयान साबित करता है कि चीनी आक्रमकता के सामने उन्होंने समर्पण कर दिया है। गांधी ने ट्वीट किया – प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता के समक्ष भारतीय क्षेत्र का समर्पण कर दिया है।
PM has surrendered Indian territory to Chinese aggression.
If the land was Chinese:
1. Why were our soldiers killed?
2. Where were they killed? pic.twitter.com/vZFVqtu3fD— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 20, 2020
उन्होंने मोदी से तीखे सवाल किये और जानना चाहा – यदि भूमि चीनी थी तो हमारे सैनिकों के साथ ऐसा क्यों हुआ। इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पेस्ट की है जिसमें मोदी के सर्वदलीय बैठक में दिये गये उस बयान को जारी किया गया है जिसमें वह कहते हैं कि ना कोई हमारी सीमा में घुसा और ना ही किसी ने हमारी चौकी पर कब्ज़ा किया है।
शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गलवान में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच टकराव को लेकर भारतीय सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने एक ट्वीट में कहा- अब यह स्पष्ट हो गया है कि 1. गलवान में चीनी हमला पूर्व नियोजित था। 2. भारत सरकार सो रही थी और उसने समस्या से इनकार कर दिया था। 3. इसकी कीमत हमारे जवानों को चुकानी पड़ी।
कौन ज़िम्मेदार है? pic.twitter.com/UsRSWV6mKs
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 18, 2020
राहुल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी सीधे सवाल किये थे। रक्षा मंत्री ने कहा था – गलवान वैली में हमारे सैनिकों के शहीद होने से दुखी हैं। राहुल ने उनसे पूछा कि आप चीन का नाम क्यों नहीं ले रहे। भारतीय सेना को बेइज्जत क्यों कर रहे हैं? जब सैनिक शहीद हो रहे हैं तो आप रैलियां कर रहे हैं? चीजें छिपाई क्यों जा रही हैं?