New Delhi : दिल्ली सरकार के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत और बिगड़ गई है। फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के बाद उन्हें आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर अब उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है, जहां उन्हें COVID-19 के लिए प्लाज्मा थैरेपी दी जायेगी।
Delhi Minister Satyendar Jain being shifted to Saket's Max Hospital, where he will be administered Plasma therapy for COVID19. https://t.co/ct4Yu3heT9
— ANI (@ANI) June 19, 2020
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बुधवार को कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था। तेज बुखार, सांस लेने में परेशानी और ऑक्सीजन की कमी और कोरोना जैसे लक्षण दिखने के बाद सत्येंद्र जैन को सोमवार रात को पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को उनकी हालत में थोड़ा सुधार देखा गया था, लेकिन उनका बुखार खत्म नहीं हुआ था। 55 वर्षीय स्वास्थ्य मंत्री को आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की सहायता दी जा रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को ट्वीट कर कोरोना संक्रमण से जूझ रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है।
Praying for the speedy recovery of Shri Satyendra Jain, Health Minister of Delhi who is battling with COVID-19 infection.
— Amit Shah (@AmitShah) June 19, 2020
दिल्ली सरकार की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 2877 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 49979 हो गई है। इस बीच अच्छी बात यह रही कि दिल्ली में गुरुवार को पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 3884 मरीज कोरोना संक्रमण से जंग जीतकर स्वस्थ हो गये। अब तक 21341 लोग कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं। गुरुवार को सक्रिय मामलों की संख्या 26669 रही। कुल 8726 नमूनों की कल कोरोना जांच की गई। अब तक 321302 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। कंटेनमेंट जोन की संख्या 243 है। दिल्ली के अस्पतालों में कुल कोरोना मरीज 5448 हैं।