New Delhi : कंगना रनोट के समर्थन में उतरीं भारत की स्टार महिला पहलवान बबीता फोगाट ने भी फिल्ममेकर करन जौहर पर जमकर अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा – फिल्म इंडस्ट्री करन जौहर की बपौती है क्या? इसको मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं देते? दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की घटना से आहत कंगना रनोट ने करण जौहर कैंप पर गंभीर आरोप लगाये हैं।
कंगना ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे-ऐसे लोग हैं जो अपना पैसा खर्च करके आउटसाइडर्स को ऊंचा उठने से रोकने के लिये साजिशें रचते हैं। सुशांत ने यह कदम उठाकर उन लोगों को जीत हासिल करवा दी, जो नेपोटिज्म के पैरोकार हैं, मूवी माफिया हैं और खेमेबाजी में यकीन रखते हैं। उनके इस बयान की भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी तारीफ की है। संबित ने कहा- पूरी फिल्म इंडस्ट्री में कंगना ही एक ऐसी हैं जो गलत को गलत बोलने का साहस रखती हैं।
करण जौहर कौन है??क्या गंदगी फैला रखी है इसने फिल्म इंडस्ट्री में।इसकी बपौती है क्या फिल्म इंडस्ट्री इसको मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं देते?एक हमारी शेरनी बहन कंगना राणावत है जो इसको जवाब देती है।इस गैंग की सभी फिल्मों का बायकट करो। #bycottkarnjohrgangmovie
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) June 15, 2020
इधर बबीता ने ट्विटर पर लिखा- कंगना रनोट बहन की बात मुझे काफी हद तक सही लगती है। जो लोग छोटे शहरों से आते हैं उन लोगों के साथ वहां इस तरह का भेदभाव होता है जो नहीं होना चाहिये। फिल्म इंडस्ट्री किसी की बपौती नहीं है। भाई भतीजावाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी बीमारी है मैंने खुद इसको काफी नजदीक से देखा है।
अब समय आ गया है फिल्म इंडस्ट्री को चुनिंदा परिवारों की गिरफ्त से बाहर करवाया जाए। सभी देशवासियों को एकजुट होकर भाई भतीजावाद करने वालों की फिल्मों को देखना बंद किया जाए नहीं फिर पता नहीं कितने छोटे शहरों से गए लोगों को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।#nepotisminbollywood
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) June 15, 2020
कंगना राणावत बहन की बात मुझे काफी हद तक सही लगती है।जो लोग छोटे शहरों से आते हैं उन लोगों के साथ वहां इस तरह का भेदभाव होता है जो नहीं होना चाहिए।फिल्म इंडस्ट्री किसी की बपौती नहीं है।भाई भतीजावाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी बीमारी है मैंने खुद इसको काफी नजदीक से देखा है। https://t.co/bvToXzDwTV
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) June 15, 2020
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा- अब समय आ गया है फिल्म इंडस्ट्री को चुनिंदा परिवारों की गिरफ्त से बाहर करवाया जाये। सभी देशवासियों को एकजुट होकर भाई भतीजावाद करने वालों की फिल्मों को देखना बंद करना चाहिये। करन जौहर कौन है? क्या गंदगी फैला रखी है इसने फिल्म इंडस्ट्री में। एक हमारी शेरनी बहन कंगना रनोट है जो इसको जवाब देती है। इस गैंग की सभी फिल्मों का बायकट करो।
बबीता ने सुशांत पर लिखा- अभी तो हमने बिहार के एक छोटे से कस्बे से आये सुशांत सिंह जैसे अद्भुत और उम्दा कलाकार को खोया है। यदि अभी हमने इनको सबक नहीं सिखाया तो पता नहीं कितने और कलाकारों को हमें खोना पड़ेगा। हम लोग जाग जायें तो इनको सबक सिखाया जा सकता है और बदलाव लाया जा सकता है।
दूसरी तरफ संबित पात्रा ने ट्वीट किया – मुझे कहना ही होगा…हमें कंगना रनोट से सीखना चाहिये कि गलत को गलत कैसे कहें… हर बार मुझे लगता है कि उनके विचार पूरी तरह स्पष्ट हैं, बिना लाग लपेट के, वो कोशिश नहीं करतीं पालिटकली करेक्ट होने की। हर बेटी को कंगना की तरह स्वतंत्र और निडर होना चाहिये।
I must say ..we must learn how to call a spade a spade from #KanganaRanaut ..on every occasion I find her views extremely clear without any “let me be politically clear” garnishing
Every Daughter should be as independent & as fearless as one and only Kangana 👍— Sambit Patra (@sambitswaraj) June 15, 2020
बहरहाल कंगना ने जारी वीडियो में कहा है- अभी तो मैं भी पूरी तरह से सदमे में हूं। यह तो नहीं मालूम उन्होंने क्या-क्या सहा होगा, जो इस कदम को उठा लिया। हर इंसान की एक क्राइसिस होती है। वो फैमिली से दूर रह रहे थे, मां को खो चुके थे। शायद उनके पास इमोशनल सपोर्ट बिल्कुल भी नहीं था। ऊपर से कुछ लोगों ने आपको फील करवाया कि आप स्टार बनने के लायक नहीं हैं, आप अनवांटेड हैं। यह सब सुनकर आपने इस कदम को उठाकर उन लोगों को जिता दिया। उन लोगों की टीम में चले गये।
#KanganaRanaut speaks up on #SushantSinghRajput 's tragic death and highlights why its extremely important to give talent their due and not make a spectacle of their personal lives!#ripsushantsinghrajput pic.twitter.com/nEpGrWXP0m
— BombayTimes (@bombaytimes) June 15, 2020
कंगना ने कहा- सुशांत ने बड़ी-बड़ी फिल्में की हैं। ‘छिछोरे’ अगर किसी स्टार किड ने की होती तो उन्हें बहुत बड़ा स्टार माना जाता। जब करण जौहर के एक करीबी की वेडिंग थी तो उसमें सुशांत को क्यों नहीं बुलाया गया? सुशांत को इज्जत क्यों नहीं दी गई? अपनी पार्टीज में कभी नहीं बुलाया। उन्हें एकदम से डिस्क्रेडिट करके रखा। वह भी उस इंसान पर जो ‘धोनी’ और ‘छिछोरे’ जैसी अच्छी और सक्सेसफुल फिल्में दे चुका है। इंसान तो सोच में पड़ गया होगा कि यार आखिरकार खुद को प्रूव करने के लिए अब और क्या करना होगा?