New Delhi : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और हम सबके माही महेंद्र सिंह धोनी का सुशांत सिंह राजपूत से खास कनेक्शन था। सुशांत की खबर सुनकर बॉलीवुड और खेल जगत सन्न रह गया। विराट कोहली, रोहित शर्मा से लेकर शिखर धवन तक तमाम क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के जरिये सुशांत को श्रद्धांजलि दी, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। अब धोनी के बिजनेस मैनेजर और अच्छे दोस्त अरुण पांडे ने बताया – धोनी इस खबर से बहुत सदमे में हैं। बहुत ही ज्यादा उदास हैं। अपना दुख व्यक्त करने की स्थिति में भी नहीं हैं। किसी से कोई बात नहीं कर रहे। इस मसले पर तो बिलकुल भी नहीं।
"Mahi is also very morose": Mahendra Singh Dhoni's manager reacts to Sushant Singh Rajput's death#SushantSinghRajput #SushantNoMorehttps://t.co/OeOdV0Wp8v
— WION (@WIONews) June 15, 2020
2016 में धोनी की बायोपिक ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ आई थी। इस फिल्म में सुशांत ने धोनी का रोल निभाया था। धोनी के रोल की तैयारी के लिये सुशांत ने उनके साथ काफी समय भी बिताया था। अरुण पांडे ने एबीपी आनंदा से कहा- हमें विश्वास ही नहीं हो पा रहा है, जो कुछ भी हुआ है। माही भी बहुत उदास है, यह काफी दुखद घटना है। हम अपना दुख व्यक्त करने की स्थिति में नहीं हैं।
धोनी की बायोपिक सुशांत के करियर की सबसे बड़ी हिट भी थी। अरुण पांडे ने कहा- सुशांत महज 34 साल का था, और शानदार करियर उसका इंतजार कर रहा था, इसमें मुझे कोई शक नहीं है। सबकी जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं। सुशांत ने पूर्व क्रिकेटर किरन मोरे की देखरेख में प्रैक्टिस की थी, उन्होंने बताया था कि विकेटकीपिंग कैसे की जाती है, जो माही का रोल निभाने के लिये बहुत जरूरी था।
Bollywood actor Sushant Singh Rajput, who won acclaim for his role in the 2016 biopic of cricket legend Mahendra Singh Dhoni, was found dead at his home in Mumbai https://t.co/GwNEKTFPFc pic.twitter.com/eHHc5uE5H1
— Reuters (@Reuters) June 14, 2020
अरुण ने कहा- मुझे आज भी याद है कि सुशांत को प्रैक्टिस के दौरान साइड स्ट्रेन हो गया था, उसके बैकबोन में क्रैक भी आ गया था, लेकिन वो कॉन्फिडेंट था, रिहैब में उसने काफी मेहनत की, एक हफ्ते में वो फिट हो गया। माही काम के लिये उसका डेडिकेशन देखकर काफी प्रभावित हुये थे। सुशांत और धोनी ने मिलकर इस फिल्म का प्रमोशन किया था।