New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत अपने दोस्त संजय पूरन सिंह चौहान के साथ इंडिया की पहली स्पेस फिल्म चंदा मामा दूर के बनाने वाले थे। सुशांत उस कैरेक्टर की तैयारी के लिए नासा भी गये थे। पर बजट की वजह से वह फिल्म रुकती रही। बाद में रॉनी स्क्रूवाला ने अपने बैनर से स्पेस फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’ अनाउंस की। पहले शाहरुख खान के साथ होनी तय थी। संजय पूरन पिछले रविवार शाम को सुशांत सिंह राजपूत के घर गये थे। संजय ने सुशांत से अपनी आखिरी मुलाकात को मीडिया से शेयर किया है।
मैं उनके घर पर ही गया था रविवार की शाम को। असल में क्या हुआ यह कहना तो बहुत मुश्किल है। कहीं से ऐसा लगा नहीं था। दो-तीन दिन पहले मेरी उनसे मैसेज पर बात हो रही थी। हम लोग बात कर रहे थे और हमेशा ही बात किया करते थे। बीच में गैप आ जाता था, लेकिन फिर 15 से 20 दिन के अंतराल पर बात कर लिया करते थे। फिल्मों को लेकर किताबों को लेकर इन सब को लेकर हमेशा बात हुआ करती थी।
Obituary: Sushant Singh Rajput was more than a fine actor—the 34-year-old was inquisitive about life and physics, and enjoyed gazing at the moon and stars, @kunaljp writes https://t.co/SNUGNAHlHh
#SushanthSinghRajput #SushantSingh pic.twitter.com/ar7gfQKhZn— Forbes India (@forbes_india) June 14, 2020
फिल्म को लेकर वह तो मुझे बहुत एक्साइटेड लग रहे थे। इनफैक्ट उन्होंने तो बोला कि आप मुझे जूम कॉल पर नरेट कर देना स्टोरी। रेगुलरली हम लोग मिलते रहते थे। इंडस्ट्री में इतना ड्रास्ट्रिक्ट स्टेप उठा लेना, यह तो शॉकिंग है। वह मेरे लिए दोस्त से भी बढ़कर भाई की तरह थे। उनमें जितनी गर्मजोशी, जमीन से जुड़े रहने की कैपेसिटी, मेहनत करने का जज्बा और कमाल की अदाकारी थी। उनके जाने से उन फिल्मकारों का नुकसान हुआ है जो प्रयोगवादी फिल्में और जोखिम उठाने वाली कहानियां तैयार करते थे।
Spoke to him just a few days back, didn't expect this at all: #SushantSinghRajput's friend Sanjay Puran Singh Chauhan speaks to Mirror Now#RIPSushantSinghRajput pic.twitter.com/Cvt1jEW4Fs
— Mirror Now (@MirrorNow) June 14, 2020
अगर उन्हें स्क्रिप्ट समझ में आ जाये तो वह इससे फर्क नहीं करते थे कि आप थर्ड जनरेशन वाले फिल्मकार हैं या गांव से झोला उठाकर अभी मुंबई आये ही हैं। वह आपको बैक करते थे पूरी तरह से, जो स्टार किड कभी नहीं करते। मैं पूरी जिंदगी नहीं भूल सकता उस बंदे को। उनके साथ जितना टाइम स्पेंड किया हमने, बहुत कमाल का इंसान था। जो भूख थी अपने कैरेक्टर को लेकर, वैसे भूख कहां होती है लोगों के अंदर।
जब प्रोजेक्ट की बात की तो ऐसा कहीं से नहीं लग रहा था कि वे परेशान हैं। पूरी तरह फुल ऑफ लाइफ थे। अपने डेस्क पर बैठ चीजें डिस्कस कर रहे थे। बहुत खुश नजर आ रहे थे। हालांकि हम लोग चैट पर बातें कर रहे थे। अलबत्ता यह बात भी है कि अगर इंसान चाहे तो वह बहुत सारी चीजों पर पर्दा डाल कर बातें करता है। वह सामने नहीं आने देता है कि आप अकेले में क्या हो और मिल रहे हो तो क्या? पर मुझे नहीं लगा कि वह किसी तरह के डिप्रेशन में हों।
मॉम तो थी नहीं सुशांत की, जिनके साथ वो काफी क्लोज थे। उनकी सिस्टर और दोस्त भी आया जाया करते थे। रविवार की शाम तक तो उनके परिवार से भी कोई नहीं पहुंच पाये थे। सब तैयारियों में होंगे। मैं तो खुद उस हालात के अंदर पहुंचा था कि शायद यह सारी चीजें झूठ हो और सब कुछ ठीक हो जाये। यकीन नहीं होता। मुझे तो अभी भी यकीन नहीं हो रहा है।
Filmmaker Sanjay Puran Singh Chauhan, who was expected to make Chandamama Door Ke with #SushantSinghRajput, immediately reached the actor’s new residence. Here's what he had to say about the shocking incident…#ripsushantsinghrajput #ripsushant https://t.co/meXJDsZZfz
— Bangalore Times (@BangaloreTimes1) June 14, 2020
साल 2016 में हंगरी में वह राब्ता शूट कर रहे थे। मेरे प्रोड्यूसर ने उनसे कहा था कि मैं उनसे मिलना चाहता हूं उन्होंने 15 मिनट का वक्त दिया था मिलने का। जिम के कपड़ों में वह आये थे लेकिन जब हमारी बातचीत शुरू हुई तो 8 घंटे तक फिल्म को लेकर और दूसरी चीजों को लेकर बातें होती रहीं। उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई थी और वह उसे करना चाहते थे पूरी शिद्दत से।