New Delhi : बॉलीवुड के उभरते हुये कलाकार और दिग्गज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपनी जान दे दी। मुंबई के फ्लैट के उनके नौकर ने पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी। इस घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली लोग सन्न रह गये। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा- ईमानदारी से इस खबर ने मुझे स्तब्ध और अवाक कर दिया है…मुझे याद है कि मैं छीछोर में #SushantSinghRajput को देखकर काफी प्रभावित हुआ और अपने दोस्त साजिद से कहा कि काश मैं इसका हिस्सा होता। ऐसा प्रतिभाशाली अभिनेता … भगवान उनके परिवार को शक्ति दे।
Honestly this news has left me shocked and speechless…I remember watching #SushantSinghRajput in Chhichhore and telling my friend Sajid, its producer how much I’d enjoyed the film and wish I’d been a part of it. Such a talented actor…may God give strength to his family 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 14, 2020
एक्टर अजय देवगन ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा- यह बेहद दर्दनाक और दुखद घटना है। भगवान उनके परिवार और स्वजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। सोनू सूद ने शोक व्यक्त करते हुये कहा – मैं अवाक हूं। स्तब्ध हूं..हार्टब्रोकन… भई..शब्द नहीं … काश ये सच नहीं होता! सुशांत पिछले छह महीने से डिप्रेशन में थे। खबर है कि वे इलाज भी करा रहे थे। डिप्रेशन में जाने के बाद उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी काफी समय के लिये बंद कर लिया था। और उसके बाद फिर उन्होंने इंस्टाग्राम तो शुरू किया लेकिन बहुत एक्टिव नहीं हुये।
Shocked..Heartbroken…Bhai..no words…wish this was not true 💔
— sonu sood (@SonuSood) June 14, 2020
The news of Sushant Singh Rajput’s death is truly sad. What a tragic loss🙏 Deepest condolences to his family & loved ones. May his soul find eternal peace.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 14, 2020
पिछले छह महीने से वे ट्विटर पर भी एक्टिव नहीं थे। उन्होंने अपना आखिरी ट्वीट दिसंबर 2019 में किया था जो उनकी जर्नी कान्सेप्ट से रिलेटेड थी। लेकिन ठीक इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट किया था – एक छाये की तरह मैं हूँ और मैं नहीं भी हूँ…। दुनिया के सबसे मशहूर विचारकों में से एक रूमी का यह विचार बताता है कि वे अपने आपको औचित्यहीन मान रहे थे। अपना महत्व नहीं टटोल पा रहे थे। उनका यह एक ट्वीट ही उनकी मनोदशा को बता पाने के लिये काफी है। इस दौरान भी वे डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे।
सुशांत सिंह मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे और कुछ दिन पहले अपने पैतृक घर भी आये थे। वह मूल रूप से पूर्णिया के बड़हरा कोठी के मलडीहा के रहने वाले थे और पिछली बार जब वह अपने गांव आये थे तो उन्होंने एक पारिवारिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था।
Bollywood Actor Sushant Singh Rajput commits suicide at his residence in Mumbai pic.twitter.com/Z6l5BzrmE5
— ANI (@ANI) June 14, 2020
इससे पहले जब वे पटना आये थे तो पटना के राजीव नगर में पूजा अर्चना की थी। वे राजीव नगर में आसपास में दोस्तों से भी मिले थे। सुशांत सिंह राजपूत की इस घटना के बारे में बिहार के लोगों को अभी तक यकीन नहीं हो रहा है। दरअसल वो पिछली बार जब बिहार आये थे तो अपने पैतृक गांव के लोगों से काफी घुलमिल गये थे। साथ ही उनके ननिहाल जो कि खगड़िया जिला में है में मुंडन में भी शामिल हुये थे।
बिहार के इस उभरते सितारे ने धारावाहिक पवित्र रिश्ता से बॉलीवुड में एंट्री की तो पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो एम एस धोनी के अलावा काय पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, केदारनाथ में दमदार अभिनय कर चुके थे और कई फिल्में आने वाली भी थी। कुछ दिन पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर ने भी अपनी जान दे दी थी। जिसके बाद से वह बेहद दुखी थे।