New Delhi : बिग बॉस फेम-किन्नर अखाड़ा प्रमुख लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने भी जरूरतमंदों की मदद में हाथ आगे बढ़ाया है। सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना के साथ मिलकर ‘बरकत’ नाम की इस कोशिश से 20 लाख लोगों तक खाना पहुंचाया गया है। इसका वीडियो विकास ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस संख्या को मिलाकर विकास अब तक 120 लाख से ज्यादा जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचा चुके हैं।
इसके पहले विकास ने एक और वीडियो के जरिये किन्नर गुरु लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी की इस सलाह के बारे में बताया था कि वे दिव्यांगों, किन्नरों, सेक्स वर्कर्स, एड्स के मरीजों, अनाथाश्रमों, कुष्ठाश्रमों और वृद्धाश्रमों तक भी खाना पहुंचाने की कवायद करें। सारी व्यवस्थाएं हो जाने के बाद लक्ष्मीनारायण ने भेजे जाने वाले फूड पैकेट्स पर बरकत का अनाज छिड़का ताकि इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों का पेट भर सके।
बता दें कि लॉकडाउन के समय से ही विकास बेसहारा और भूख से पीड़ित लोगों की मदद के लिए फीड इंडिया कैम्पेन चला रहे हैं। इस नेक काम में उनका साथ एनडीआरएफ की टीम दे रही है। विकास ने शुक्रवार को एक वीडियो शेयर कर बताया है – वे एनडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर अब तक 120 लाख लोगों तक खाना पहुंचा चुके हैं। विकास न्यूयॉर्क में हैं, लेकिन वे लगातार जरूरतमंदों को खाना पहुंचाने के काम में लगे हुये हैं। हालांकि वे इस बरकत इवेंट में शामिल नहीं हो सके। लेकिन कुछ दोस्तों ने उनको फोटो एडिटिंग के जरिए इस इवेंट में मौजूद होने की खुशी दे दी। फोटो विकास ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।