कश्मीर में पाकिस्तान के तीन मददगार गिरफ्तार, 100 करोड़ की हेरोइन और 1.34 करोड़ कैश बरामद

New Delhi : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से पाकिस्तान समर्थित नार्को-टेरर मॉड्यूल का खुलासा हुआ है। हंदवाड़ा जिले के एसपी जीवी संदीप ने बताया – गिरफ्तार लोगों से 100 करोड़ रुपये की 21 किलो हेरोइन और 1.34 करोड़ रुपये कैश मिले हैं।

पकड़े गये लोगों के नाम अब्दुल मोमिन पीर, इस्लाम उल हक पीर और सईद इफ्तिकार इंद्राबी हैं। ये लोग पाकिस्तान से अलगाववादी गतिविधियां चलाने वाले रैकेट के संपर्क में थे और ड्रग का कारोबार कर रहे थे। इस मॉड्यूल के जरिये लश्कर के कार्यकर्ताओं की आर्थिक मदद की जा रही थी। इस खुलासे से ड्रग डीलर और अलगाववादियों के कनेक्शन का भी पता चला है।
पुलिस का कहना है – पिछले दो हफ्तों से इस रैकेट के बारे में इनपुट मिल रहा था। ये एक बड़ा हवाला रैकेट भी है। स्पेशल टीम बनाकर इस रैकेट से जुड़े संगठनों, स्मगलर और दूसरे देश विरोधी लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।
पंजाब पुलिस ने भी गुरुवार को कश्मीर में हथियारों की तस्करी करने जा रहे लश्कर-ए-तैयबा के दो ऑपरेटिव्स को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एके-47 राइफल और 10 ग्रेनेड बरामद किये गये हैं। इनके नाम आमिर हुसैन वानी औऱ वसीम हसन वानी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *