New Delhi : मध्य प्रदेश के भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां की तबीयत खराब होने के बाद दोनों को दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंधिया और उनकी मां COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल दोनों लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
BJP leader Jyotiraditya Scindia and his mother, Madhavi Raje Scindia, have been admitted to a hospital in #Delhi after they complained of #COVID19 symptomshttps://t.co/RMNeQxhbpx
— moneycontrol (@moneycontrolcom) June 9, 2020
ज्योतिरादित्य और उनकी मां को गले में खराश और बुखार की शिकायत होने पर सोमवार को ही साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज दूसरे दिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। हालांकि, कल ही दोनों का कोरोना टेस्ट किया गया था, मंगलवार को आई उनकी टेस्ट रिपोर्ट में दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
अभी पिछले हफ्ते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और अब भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर हैंडल पर अपना बायो बदल लेने की खबर बहुत तेजी से फैली। खबर फैली कि उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से भाजपा हटा दिया है। इसके स्थान पर उन्होंने जनता का सेवक और क्रिकेट प्रेमी लिखा है। अफवाह इतनी तेज थी कि उन्हें खुद आकर मामले को शांत करना पड़ा। उन्होंने ट्वीट किया – दुखद है कि फॉल्स न्यूज ज्यादा तेजी से फैलती है। 6 जून को यह ट्वीट किया था ज्योतिरादित्य सिंधिया ने। इससे पहले जब उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का मन बनाया था तो अपने ट्विटर प्रोफाइल से कांग्रेस का नाम हटा दिया था।