इमरान के बड़बोले रेल मंत्री शेख राशिद और पूर्व पीएम अब्बासी कोरोना के चपेट में, विदेश मंत्री खतरे में

New Delhi : पाकिस्‍तान में इमरान सरकार के बड़बोले रेल मंत्री शेख राशिद अहमद भी करोनो पॉजिटिव पाये गये हैं। यह जानकारी पाकिस्‍तान रेल मंत्रालय ने सोमवार को दी है। मंत्रालय ने कहा कि हालांकि, राशिद को कोई कोरोना वायरस के लक्ष्‍ण नहीं दिख रहे थे। इसके बावजूद वह दो सप्‍ताह से क्‍वारंटाइन में थे। पिछले हफ्ते शुक्रवार को पाकिस्‍तान नेशनल असेंबली सत्र में भाग लने वाले पीटीआइ एमएन जय प्रकाश भी कोरोना संक्रमित पाये गये थे। परीक्षण के बाद उन्होंने नेशनल असेंबली के एक सत्र में हिस्‍सा लिया था। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी पर भी कोरोना संक्रमण की आशंका बढ़ गई है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व पीएमएल-एन नेता शाहिद खकान अब्बासी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सोमवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके परिवार के सूत्रों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री रविवार को संक्रमित हो गए थे। उनकी रिपोर्ट सोमवार को आई है। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल वह अपने घर पर ही आइसोलेशन में हैं। अब्बासी अगस्त 2017 से मई 2018 के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे थे।
हालांकि, इमरान सरकार में कोरोना संक्रमित होने वाले वह पहले मंत्री नहीं हैं। उनसे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री शहरयार अफरीदी, पीएमएल-एन सांसद मियां नावेद अली और पीपीपी नेता शरजील मेमन भी इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। पाक पीएम इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेशनल असेंबील में चीफ व्हिप आमिर डोगर भी कोरोना पॉजिटिव हैं। इसके अलावा एएनपी के गुलाम अहमद बिलोर, सिंध के गर्वनर इमरान इस्माइल, सिंध के शिक्षा मंत्री सईद गिलानी, नेशनल अंसेबली स्पीकर असद कैसर और पंजाब असेंबली के डिप्टी स्पीकर दोस्त मोहम्मद मजारी भी संक्रमित हो गए थे। इसके बाद इन्हें खुद को आइसोलेशन करना पड़ा। हालांकि ये सभी नेता अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

 

बता दें बड़बोले रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने भारत को एटम बम की धमकी दी थी। शेख राशिद अहमद ने कहा था- पाकिस्तान परमाणु युद्ध नहीं चाहता, लेकिन अगर यह थोपा गया तो पाकिस्तान इसका जवाब देगा। भारत सुन ले कि पाकिस्तान के पास पाव और आधा पाव के एटम बम भी हैं, जो किसी खास इलाके को निशाना बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *