New Delhi : भारत और चीन के तनाव के बीच आज दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों की बैठक तनाव वाली जगह से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोल्डो में हुई। दोनों देशों के बीच ये बैठक लगभग साढ़े पांच घंटे तक चली। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत ने चीन से अपने जवानों को इलाके से हटाने की मांग की है। हालांकि सेना की ओर से आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है ना तो इसकी पुष्टि हुई है।
India raises build-up of troops by China during talks between commanders on stand-off in Eastern Ladakh
Read @ANI Story | https://t.co/IqTuSAugoZ pic.twitter.com/Y1XpNT88W2
— ANI Digital (@ani_digital) June 6, 2020
वहीं समाचार एजेंसी एएनआइ ने कहा है कि सेना बातचीत के ब्यौरे को विदेश मंत्रालय और सरकार के संबंधित अधिकारियों से साझा करेगी। ये बैठक LAC पर जारी तनाव को कम करने के लिए बुलाई गई थी। भारतीय सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने भारत की ओर से बैठक की अगुवाई की। भारत और चीन के बीच मौजूदा विवाद को निपटाने के लिए दोनों देशों के बीच कॉर्प कमांडर स्तर पर यह बैठक बुलाई गई।
Much remains unclear but…when your rival make incursions onto your soil & you’re obliged to go over to your rival’s side of your disputed border to talk things over, sounds like your rival has an upper hand. Doesn’t seem like India had terribly favorable negotiating conditions.
— Michael Kugelman (@MichaelKugelman) June 6, 2020
सूत्रों ने पता चला कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल एलएसी (LAC) मोल्डो में बातचीत करने के बाद वापस लेह जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी सहित वार्ता के बारे में जानकारी देगा। उसके बाद सेना मुख्यालय में सैन्य संचालन महानिदेशालय भी चर्चा के बारे में विदेश मंत्रालय और अन्य संबंधित सरकारी अधिकारियों को जानकारी देगा।