New Delhi : 8 जून से तिरुपति बालाजी मंदिर के दरवाजे श्रद्धालुओं के लिये खुलेंगे लेकिन 11 जून से सुबह 6.30 से शाम 7.30 तक मंदिर में आम लोग दर्शन कर पायेंगे। एक दिन में केवल 6000 लोगों के दर्शन हो सकेंगे। हर घंटे में केवल 500 लोगों को अनुमति मिल पायेगी। 10 से कम और 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभी सिर्फ भगवान तिरुपति के ही दर्शन हो सकेंगे। परिसर के अन्य मंदिरों और स्वामी पुष्करिणी में लोग नहीं जा पायेंगे। मंदिर में कोरोना टेस्ट के लिए स्थायी कैंप होगा, जिसमें रोज 200 कर्मचारियों और श्रद्धालुओं के रेंडम टेस्ट होंगे।
https://t.co/WXQkKOZiHv #Tirupati Tirupati Balaji Temple to reopen on June 8, masks mandatory for devotees #CoronavirusLockdown #coronavirus
— Zoom News (@Zoom_News_India) June 6, 2020
कुल 6000 लोगों में 3000 लोग वीआईपी टिकट पर (300 प्रति व्यक्ति) दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए भी ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग 8 जून को सुबह शुरू हो जायेगी। तिरुपति बालाजी मंदिर 20 मार्च से बंद है। यहां पहले हर दिन 80 हजार से एक लाख लोगों तक दर्शन के लिये आते थे। कोरोना वायरस के चलते मंदिर को करीब 500 करोड़ रुपए के दान का भी नुकसान हुआ है।
मंदिर के कर्मचारी 6 और 7 जून को इंट्रानेट के जरिए दर्शन की अनुमति ले पायेंगे। शुरुआती तीन दिन 8, 9 और 10 जून को मंदिर के कर्मचारी और उनके परिजनों को दर्शन की अनुमति रहेगी। मंदिर में कुछ 21 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं। 10 जून से लोकल दर्शनार्थियों के लिए टोकन काउंटर खुलेंगे। हर घंटे में केवल 500 लोगों को अनुमति मिल पायेगी।
11 जून से 3000 लोगों के लिए 300 रुपये वाले वीआईपी दर्शन टिकट उपलब्ध होंगे। इसकी बुकिंग ऑनलाइन ही होगी। इसके लिए ऑनलाइन कोटा 8 जून से ही शुरू हो जाएगा। लोग अपनी मनचाही तारीख के लिए टिकट बुक करा पायेंगे। गांवों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी ऑनलाइन अनुमति अनिवार्य होगी। इसके लिए पंचायत कर्मचारी ग्रामीणों की सहायता करेंगे।
वीआईपी दर्शन सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक होंगे। इसके लिए भी वीआईपी को सेल्फ प्रोटोकॉल में ही जाना होगा। कोई सिफारिश पत्र नहीं दिया जाएगा।
श्रीवारी हुंडी के नजदीक श्रद्धालुओं को हैंड सेनेटाइडर दिया जायेगा। मास्क लगाना, हैंड सेनेटाइज करना, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल टैम्परेचर आदि चीजें अनिवार्य होंगी। मंदिर में श्रद्धालुओं को जो रूम धर्मशालाओं में अलॉट किया जायेगा वो एक बार खाली होने के बाद दोबारा किसी दूसरे को 12 घंटे बाद ही दिया जायेगा। रूम को हर दो घंटे में सेनेटाइज किया जायेगा।