CM योगी का आदेश- 15-30 जून हर दिन एक करोड़ को देंगे रोजगार, सभी सरकारी योजना में काम

New Delhi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्ययोजना बनाकर 15 जून से 30 जून के बीच एक करोड़ लोगों को प्रतिदिन रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। सीएम योगी ने कहा कि इस कार्ययोजना की सफलता के लिए अधिकारी अभी से काम शुरू कर दें। उन्होंने कहा – इस अवधि में कृषि, उद्यान, वन विभाग द्वारा पौधरोपण के लिए गड्ढा खोदने, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निमार्ण की योजना, चेक डैम निमार्ण, जल जीवन मिशन से जुड़े कार्यों सहित विभिन्न कार्य करते हुए रोजगार उपलब्ध कराये जायें।

 

लखनऊ में अपने आवास पर टीम 11 की बैठक में सीएम ने कहा – नगर विकास विभाग तथा ग्राम्य विकास विभाग स्ट्रीट वेंडरों को रोजगार देने के सम्बन्ध में एक जिले का चयन करते हुए उसका अध्ययन करें। स्ट्रीट वेंडरों को प्रधानमंत्री पैकेज के साथ जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने का एक मॉडल तैयार करें। पटरी दुकानदारों के लिए प्रधानमंत्री के विशेष आर्थिक पैकेज में दस हजार रुपए के ऋण की व्यवस्था की गई है। योगी ने प्रदेश के पटरी दुकानदारों को इस योजना का लाभ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

 

उन्होंने कहा – पटरी दुकानदारों के लिए ऐसे स्थान चयनित किये जायें, जहां वे सुगमतापूर्वक अपना कारोबार कर सके और यातायात भी अवरुद्ध न हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि कोई सड़क पर न सोये। प्रधानमंत्री के पैकेज में श्रमिकों एवं कामगारों के लिए किराए पर मकान उपलब्ध कराने के लिये भवन निमार्ण की व्यवस्था है। श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस प्राविधान का भरपूर उपयोग किया जाए, ताकि श्रमिकों के लिए किफायती किराए पर सुरक्षित एवं सुविधायुक्त आवास की व्यवस्था की जा सके।

 

उन्होंने कहा – किफायती किराए पर आवास से बड़ी संख्या में श्कामगार व शहरी गरीब लाभान्वित होंगे। प्रदेश में कार्यरत अन्य राज्यों के श्रमिक यदि अपने गृह प्रदेश जाना चाहते है तो उनकी सकुशल वापसी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। यदि ऐसे श्रमिक वापस जाने के इच्छुक न हों, तो उनका यह निर्णय लिखित रूप में प्राप्त कर लिया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *