New Delhi : भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच शनिवार 6 जून को दोनों देश के सैन्य कमांडरों की बातचीत होने जा रही है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सैन्य कमांडरों की यह बताचीत चीन के मोल्दो में कल सुबह होगी, जो कि लद्दाख सेक्टर के चुशुल के सामने स्थित है। भारत की तरफ से इस बातीच में 14 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह चीनी मेजर जनरल लियू लिन के साथ चर्चा करेंगे, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के दक्षिण झिंजियांग सैन्य क्षेत्र के कमांडर हैं।
14 Corps Commander Lieutenant Gen Harinder Singh will hold discussions with Maj Gen Liu Lin, who is the commander of South Xinjiang Military Region of Chinese People’s Liberation Army to address ongoing dispute along Line of Actual Control in Eastern Ladakh: Indian Army Sources https://t.co/jbEO0ztDHW
— ANI (@ANI) June 5, 2020
इस दौरान दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर विवाद को शांत करने की कोशिश की जायेगी। चीन-भारत सीमा पर चौकसी रखने वाले अपने वेस्टर्न थियेटर कमांड बलों के लिए चीन ने नए सैन्य कमांडर की नियुक्ति की है। सीमा पर गतिरोध समाप्त करने के मकसद से शनिवार 6 जून को वरिष्ठ भारतीय और चीनी सैन्य अधिकारियों के बीच होने वाली प्रमुख वार्ता से पहले यह कदम उठाया गया है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की वेस्टर्न थियेटर कमांड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषणा की है कि लेफ्टिनेंट जनरल शू किलिंग को उसके सीमा बलों का नया कमांडर नियुक्त किया गया है।
इससे पहले किलिंग ईस्टर्न थियेटर कमांड में सेवा दे चुके हैं। पीएलए की वेस्टर्न थियेटर कमांड भारत के साथ 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर निगरानी रखती है। इसमें सेना, वायु सेना और रॉकेट फोर्स के जवान शामिल हैं। इसके प्रमुख जनरल झाओ जोंगकी हैं।