New Delhi : शिवभक्तों के लिए अच्छी खबर है। अमरनाथ की गुफा में पवित्र शिवलिंग ने पूरा आकार ले लिया है। इसकी पहली तस्वीर आज आई। आप भी देखिये। बहुत मनोरम है यह।
इधर यात्रा शुरू करने को लेकर लेफ्टिनेंट गवर्नर जी सी मुर्मू के सलाहकार बसीर अहमद खान ने श्रीअमरनाथ जी यात्रा 2020 के बारे में सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने का निर्देश दिया है। बसीर खान ने मुख्य सचिव विपुल पाठक, डीसी अनंतनाग के.के सिद्ध, डीसी गांदरबल शफाकत इकबाल सहित अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
पवित्र अमरनाथ गुफा के पहले दृश्य। बेहद मनोरम। कोरोना के डर के बीच इस तरह के दृश्य आपको हौसला देती है। #pehlaDarshan#amarnath #Shivaji #amarnathyatra #bamabambhole @KapilMishra_IND @amarprasadreddy @AshishSinghLIVE pic.twitter.com/PH0PZbANFD
— Mohit Ahuja (Stay@Home) (@Mohitahuja30) June 3, 2020
23 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होनी है, लेकिन कोरोना के चलते यात्रा होगी या नहीं यह अभी तय नहीं है। 22 अप्रैल को अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा को कैंसिल करने की एक प्रेस रिलीज जारी की थी। जिसे बाद में वापस ले लिया था। सूत्रों के मुताबिक श्राइन बोर्ड ने इस बार कोरोना के चलते यात्रा का समय सिर्फ 15 दिन करने का प्रस्ताव दिया है। जिसमें ये भी कहा है कि यात्रा सिर्फ बालटाल रूट से करवाई जाए। गौरतलब है कि यात्रा का पारंपरिक रास्ता पहलगाम, चंदनवाड़ी, शेषनाग, पंचतरणी से होकर जाता है।
अमरनाथ यात्रा होगी या नहीं होगी इसे लेकर जम्मू के राजभवन में 22 अप्रैल को हां-ना-हां-ना का दौर चला। पहले राजभवन ने अमरनाथ यात्रा कैंसिल करने की जानकारी जारी की और फिर उस जानकारी वाली प्रेस रिलीज को ही कैंसिल कर दिया। और घंटेभर बाद तीसरी प्रेस रिलीज जारी कर सफाई देते हुए कहा कि आज की तारीख में यात्रा करवाना संभव नहीं है लेकिन यात्रा होगी या नहीं इसका फैसला बाद में लेंगे।
शिवभक्तों के लिए अच्छी खबर है. अमरनाथ की गुफा में पवित्र शिवलिंग ने पूरा आकार ले लिया है. इसकी पहली तस्वीर आज आई. आप भी देखिए. pic.twitter.com/bTgdpZ2k4r
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) June 3, 2020
जम्मू कश्मीर में 407 पॉजिटिव मरीज हैं जिनमें से 351 सिर्फ कश्मीर से हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अप्रेल को शुरू होने थे। यात्रा शुरू होने के महीने पहले रूट से बर्फ हटाने का काम हो जाता है जबकि इस बार वहां अभी भी कई फीट बर्फ मौजूद है।
इससे पहले पिछले साल केंद्र सरकार ने सुरक्षा का हवाला देते हुए धारा 370 हटाने के ठीक 3 दिन पहले अगस्त में अमरनाथ यात्रा रोक दी थी। यात्रा रुकने से पहले 3.5 लाख लोग पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके थे।