धारावी के 200 बेडवाले नये हॉस्पिटल को डोनेट किये वेंटिलेटर-ऑक्सीजन सिलेंडर, 700 परिवार गोद लिये

New Delhi : बॉजीवुड के सिंघम अजय देवगन धारावी के 700 परिवारों की देखरेख कर रहे हैं। यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से एक खास अपील भी की है। उन्होंने लोगों से कहा है कि वे भी जरूरतमंदों के लिये आगे आयें और मदद करें। अभी गरीबों को मदद की बहुत जरूरत है। अब अजय देवगन के डोनेशन देने के बाद अजय देवगन ने मुंबई के स्लम एरिया धारावी में बने अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर दान दिये हैं। साथ ही उन्होंने धारावी के सैकड़ों परिवारों को राशन किट भी मुहैया करवाये हैं।

फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर अजय देवगन की तारीफ करते हुए लिखा- हमारे एक्शन हीरो अजय देवगन ने चुपचाप धारावी में एक नये 200 बैड वाले अस्पताल के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर दान किया। हम सभी जानते हैं कि यह स्लम कोविड-19 का हब बन गया है और बीएमसी ने इस अस्पताल को शुरू करके सही काम किया, जिसे बनाने में उन्हें 15 दिन लगे। अजय देवगन ने धारावी के 700 परिवारों को राशन किट भी प्रदान किये।
इधर अजय देवगन ने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की भी तारीफ की और कहा- सोनू सूद जो कर रहे हैं उनकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है। अजय देवगन ने ट्वीट किया- धारावी कोविड-19 का केंद्र बना हुआ है। कई नागरिक एमसीजीएम की मदद से दिन रात काम कर रहे हैं। कई एनजीओ की मदद से जरूरतमंद लोगों को राशन और हाइजीन किट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हम 700 परिवारों की मदद कर रहे हैं। मेरी आपसे अपील है कि आप भी दान करें।

 

इससे पहले अजय देवगन ने सोनू सूद की तारीफ में एक शानदार ट्वीट किया। इस ट्वीट पर सोनू का भी कमाल का जवाब सामने आया है। सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन जारी की। इसके बाद अजय देवगन उनकी तारीफ में ट्वीट करते हुए लिखा- प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने का जो संवेदनशील काम आप कर रहे हैं, वह अनुकरणीय है। आपको ज्यादा ताकत मिले, सोनू। अजय देवगन के इस ट्वीट पर सोनू सूद ने लिखा- बहुत धन्यवाद भाई। आपके ये शब्द मुझे आधिक मेहनत से काम करने के लिए ज्यादा ताकत और साहस दे रहे हैं, ताकि प्रवासी मजदूरों को उनके प्रियजनों से मिलवा सकूं। बहुत सारा प्यार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *