भारत-चीन विवाद : आर्मी का बयान- सीमा पर हिंसा नहीं, फेक वीडियो वायरल करने के पीछे षडयंत्र

New Delhi : लद्दाख में भारत-चीन तनाव को लेकर सेना ने पहली बार आधिकारिक रूप से प्रतिक्रिया देते हुए स्प्ष्ट किया है – इस समय सीमा पर कोई हिंसा नहीं हो रही है और दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है। सेना ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस वीडियो को झूठा बताया है जिसमें उत्तरी सीमा पर भारत-चीन सैनिकों के बीच हिंसा का दावा किया जा रहा है।

सेना ने बायन जारी करके कहा- हमारे संज्ञान में लाया गया है कि सीमा की घटना बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो में जो दिखाया जा रहा है वह प्रमाणिक नहीं है। दुर्भावनापूर्ण तरीके से इसे उत्तरी सीमा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मौजूदा समय में कोई हिंसा नहीं हो रही है।
सेना ने आगे कहा- मतभेदों को सैन्य कमांडर्स के बीच बातचीत और दोनों देशों के बीच सीमा प्रबंधन के लिए मौजूद तंत्रों के जरिए संबोधित किया जा रहा है। हम इस मुद्दे को सनसनीखेज बनाने की निंदा करते हैं जो हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित कर रहा है।
गौरतलब है कि लद्दाख में भारत चीन सीमा पर करीब एक महीने से तनातनी चल रही है। भारत की ओर से सीमा पर किए जा रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण का चीन विरोध कर रहा है। चीन ने बड़ी संख्या में अपने सैनिक एलएसी पर भेज दिए हैं। हालांकि, भारत और चीन ने विभिन्न स्तरों पर कहा है कि दोनों देश बातचीत के जरिए मुद्दे को सुलझाने में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *