New Delhi : अनलॉक-1 में मिली छूटों का फायदा सीधे सीधे रेल सेवाओं में दिख रहा है। रेलवे ने 31 मई से सभी ट्रेनों के लिये चार महीने पहले तक के एडवांस टिकट की बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तत्काल कोटा के तहत भी टिकट की बुकिंग शुरू हो जायेगी। भारतीय रेलवे ने टिकट के एडवांस बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। लॉकडाउन में 30 दिन पहले ही टिकट आरक्षण की सुविधा थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 120 दिन कर दिया गया है। रविवार 31 मई से सिर्फ एक महीने पहले ही एडवांस बुकिंग वाले नियम में बदलाव हो जाएगा।
Indian Railways has decided that for all trains notified to run, the advance reservation period (ARP) shall be incresed from 30 days to 120 days
Booking of Parcel and luggage shall also be permitted.https://t.co/raOxT9SfMU#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/9cJUcarUow
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 28, 2020
करंट सीट बुकिंग यानी सीट खाली रहने पर स्टेशनों से इस तरह की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। साथ ही बीच के स्टेशनों से भी टिकट बुक करने की सर्विस 31 मई की सुबह टिकट काउंटर व ऑनलाइन सर्विस के तहत होने लगेगी। 230 स्पेशल ट्रेन में यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग के साथ ही देशभर के दो लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर, यात्री सुविधा केंद्र, पोस्ट ऑफिस से टिकट की बुकिंग होगी। कोविड-19 की वजह से ट्रेन के साथ पार्सल वैन नहीं जा रही थी। अब यह कोच भी ट्रेनों में जुड़ेगी।
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को ध्यान में रख कुछ नये नियम के साथ ट्रेन चलेगी। टिकट जांच करने वाले कर्मचारियों के लिए भी नियम बनाए गए है। उन्हें मास्क, दस्ताने व फेस शील्ड दिया जाएगा। यात्री अपने टिकटों के सत्यापन के बाद ही ट्रेन में चढ़ सकेंगे। वेटिंग वालों को यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। टिकट कंफर्म होने पर ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए अब रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। यह सुविधा एक जून से चलने वाली दो सौ ट्रेन व पंद्रह स्पेशल ट्रेन से अलग होगी। अगर आप दिल्ली से लखनऊ जाना चाहते है तो रेलवे एक जून को एकतरफा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। यह ट्रेन नई दिल्ली से लखनऊ के लिए चलेगी। रास्ते में यह ट्रेन गाजियाबाद जंक्शन, हापुड़ जंक्शन, मुरादाबाद, रामपुर जंक्शन, बरेली जंक्शन, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर स्टेशन पर भी ठहरेगी।
200 Special Trains to run across the country from tomorrow, transporting people in a safe & comfortable manner.
कल से देश भर में शुरु हो रही हैं 200 स्पेशल ट्रेन, नागरिकों का घर जाना होगा और आसान व सुरक्षित।
▶️ https://t.co/kEtCULH08A pic.twitter.com/1lP3jg5H4u
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 31, 2020
यानी यहां से भी यात्री लखनऊ के लिए यात्रा कर सकेंगे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन रात 10:05 बजे चलेगी और लखनऊ जंक्शन सुबह 6:55 बजे पहुंचेगी। नई दिल्ली-जम्मूतवी स्पेशल अब पठानकोट कैंट भी ठहरेगी। रेलवे ने नई दिल्ली-जम्मूतवी-नई दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को पठानकोट कैंट में ठहराव देने का निर्णय लिया है। 1 जून से 30 जून के बीच ट्रेन संख्या (02425/02426) को पठानकोट कैंट में भी रुकेगी।