New Delhi : बॉलीवुड खिलाड़ी दानवीर अक्षय कुमार अपनी फैमिली पर भी दिल खोलकर खर्च करते हैं और जरूरत अगर हो तो दौलत लुटाने से भी पीछे नहीं हटते। लॉकडाउन के चौथे चरण में देश में हवाईसेवा की शुरूआत होते ही अपनी बहन और उनके बच्चों को मुंबई से दिल्ली भेजने के लिये अक्षय कुमार ने पूरा एक हवाई जहाज बुक कर लिया। सोमवार को भोपाल के एक शराब कारोबारी ने भी अपनी बेटी और उसके दो बच्चों के लिये 180 सीटर एयर बस बुक कराई थी। भोपाल से दिल्ली का प्लेन का किराया कारोबारी को लगभग 20 लाख रुपये पड़ा था।
#Exclusive #AkshayKumar Booked a Whole Flight for His Sister, Her Two Kids and Her Maid: No One Else Was Allowed to Travel in This Flight https://t.co/UHEd7eYX4S
— India Forums (@indiaforums) May 28, 2020
बहरहाल खबर है कि अक्षय कुमार ने अपने परिजनों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिये प्लेन किराये पर लिया। इस बात की चर्चा हो रही है कि एक अभिनेता ने अपने घरवालों के लिए मुंबई से दिल्ली के लिए पूरा एक हवाई जहाज बुक कर लिया है। इस बारे में छानबीन की गई तो पता चला कि मुंबई से दिल्ली जाने वाली एक ही फ्लाइट ऐसी रही जिसमें सबसे कम यात्री थे। इस फ्लाइट में जिन यात्रियों ने सफर किया उनमें अलका हीरानंदानी और उनके बच्चों के नाम शामिल हैं। इस बारे में और पड़ताल से इस बात का भी खुलासा हुआ कि ये फ्लाइट अक्षय कुमार के कार्यालय से बुक की गई और इस बात की भी पुष्टि हुई कि इस फ्लाइट में उनकी बहन ने परिवार सहित ने यात्रा की।
हालांकि, जोर इस बात पर भी दिया गया कि फ्लाइट बुक करते समय सिर्फ ये ध्यान रखा गया कि जिन सीटों पर ये लोग यात्रा कर रहे हैं, उनके आसपास की सारी सीटें भी बुक कर ली जाएं और ऐसा कोई इरादा नहीं था कि फ्लाइट में दूसरे लोग यात्रा ही न करें। मुंबई एयरपोर्ट के सूत्र बताते हैं कि जिस फ्लाइट में अक्षय कुमार की बहन ने यात्रा की उसमें अक्षय कुमार की बहन के परिवार के अलावा सिर्फ उनकी सहायिका ही मौजूद थी। देश में पहले लॉकडाउन के बाद से इसी हफ्ते दो महीने बाद हवाई सेवाएं फिर से शुरू हुई हैं। ऐसी ही एक फ्लाइट भोपाल से दिल्ली के लिए भी दो दिन पहले बुक कराई गई थी जिसमें एक व्यवसायी ने सारी सीटें अपनी बेटी, उसके बच्चों और सहायिका के लिए बुक करा लीं।