New Delhi : अमिताभ बच्चन के टीवी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के जरिये कई लोगों की किस्मत बदली है। इस शो में बड़ों के साथ-साथ एक समय बच्चों को भी प्रतिभागी बनकर करोड़ों रुपए जीतने का मौका मिला था। इन्हीं में एक प्रतिभागी रवि मोहन सैनी थे जिन्होंने 2001 में 14 साल की उम्र में केबीसी जूनियर में हिस्सा लिया था। अलवर, राजस्थान के रहने वाले रवि ने 15 सवालों के सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपये की रकम जीती थी।
Ravi Mohan Saini, Who Won 1 Crore in KBC Junior at 14, is Now the SP of Porbandarhttps://t.co/Em3ydJe85j#RaviMohanSaini #Porbandar
— Yahoo India (@YahooIndia) May 29, 2020
इस शो में 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद भी रवि की उपलब्धियों का सिलसिला नहीं रुका। रवि अब आईपीएस हैं। वह गुजरात पुलिस में एसपी के पद पर काम कर रहे हैं। उनकी पोस्टिंग पोरबंदर में है। उन्होंने मंगलवार को पदभार संभाला। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में रवि ने कहा- मैंने जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस से डिग्री ली। इसके बाद मैं एमबीबीएस की इंटर्नशिप कर रहा था तो UPSC क्लियर हो गया। मेरे पिता नेवी में हैं और उनसे प्रभावित होकर मैंने पुलिस फोर्स ज्वाइन की।
उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर 461वीं रैंक हासिल की थी। अपनी नई जिम्मेदारी पर रवि बोले, पोरबंदर में सही तरीके से लॉकडाउन का पालन हो, यह मेरी पहली प्राथमिकता है। 33 साल के रवि ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कौन बनेगा करोड़पति में जीती गई रकम उन्हें 18 साल की उम्र में मिली थी। उन्हें टैक्स काटकर 69 लाख रुपये मिले थे। केबीसी की शुरुआत सन् 2000 में हुई थी। जल्द ही इसका 12 वां सीजन भी शुरू होने वाला है।