New Delhi : ऐसा लग रहा है कि दिल्ली पुलिस का पूरा ध्यान कोरोना और लॉकडाउन के पालन पर ही लगा हुआ है। क्राइम को लेकर पुलिस की सतर्कता नजर नहीं आ रही। इसी का एक नमूना दिल्ली में एक वीआईपी केस में दिखा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर की फॉर्च्यूनर कार चोरी हो गई है। गौतम गंभीर दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में अपने परिवार के साथ रहते हैं। सुबह सिक्योरिटी ने देखा कि गंभीर की फॉर्च्यूनर गाड़ी गायब है, जिसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी गई।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह गाड़ी गौतम गंभीर के पिता के नाम पर रजिस्टर थी। फिलहाल पुलिस की कई टीमें चोरों की तलाश कर रही है। सांसद गौतम गंभीर के घर के बाहर 24 घंटे सिक्योरिटी रहती है। बावजूद इसके चोर उनकी गाड़ी चोरी करने में कामयाब रहे। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मामला सांसद से जुड़ा होने के कारण पुलिस की अलग-अलग चार टीमें इस मामले पर काम कर रही हैं।
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में क्राइम लगभग लगभग खत्म हो गया था। लेकिन जब से लॉकडाउन 4 में ढील दी गई है दिल्ली में लगातार आपराधिक घटनायें बढ़ रही हैं। लेकिन अभी भी सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी रहती है बावजूद इसके चोर आसानी से गाड़ी चुराते हैं और फरार हो जाते हैं।