New Delhi : दानवीर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिये मसीहा बन गये हैं। नेता हो या अभिनेता, या आम लोग सभी उन्हें मसीहा मान लिया है। सब तारीफों के पुल बांध रहे हैं। कल महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोशयारी ने उनकी तारीफ की और आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने अपनी दीवानगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उनके दोस्त एक्टर सोनू सूद ने पंजाब का नाम रोशन कर दिया है। तनु वेड्स मनु फेम बॉलीवुड एक्टर आर माधवने ने कहा सोनू तेरे जैसा कोई नहीं तो विवेक ओबराय भी सोनू की तारीफ करते नहीं थक रहे।
It fills me with immense pride whenever I read about my fellow Punjabis going beyond their call of duty to help those in need & this time it is our Moga boy @SonuSood who has been actively helping migrant workers by arranging for their food & transportation. Good work Sonu!
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) May 28, 2020
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा – मैं गर्व महसूस करता हूं जब पढ़ता हूं कि मेरे पंजाबी साथी इस संकट की घड़ी में लोगों की खूब मदद कर रहे हैं। इस मौजूदा समय में हमारा मोगा का लड़का सोनू सूद बड़ी तत्परता से प्रवासी मजदूरों के खाने पीने और परिवहन की व्यवस्था में लगा हुआ है। गुड वर्क सोनू!
सोनू सूद ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुये लिखा- सर आपके इन शब्दों के लिए शुक्रिया। आप मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। मैं आपसे वादा करता हूं कि अपने पंजाबी साथियों का गर्व बनाये रखूंगा।
Thank you so much for your kind words sir. You have always a been an inspiration for me. I promise to make our our fellow punjabis proud. 🙏 https://t.co/2R9dpS0zGW
— sonu sood (@SonuSood) May 28, 2020
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने ट्वीट किया है – क्या शानदार काम कर रहे हो भाई। मुझे तुम पर गर्व महसूस हो रहा है। इसके जवाब में सोनू सूद ने लिखा – मैडी, मेरे भाई, धन्यवाद।
आर माधवन से पहले उन्हें हिंदी फिल्मों के जानेमाने एक्टर विवेक ओबराय ने भी प्रोत्साहित किया। विवेक ने ट्वीट किया – भाई मुझे तुम पर बहुत गर्व है। इस नेककाम के लिये जो तुम अथक प्रयास कर रहे हो और हजारों जरूरतमंदों की मदद के लिये आगे आ रहे हो, मैं तुम्हे सलाम करता हूं। इसी तरह को सबको प्रोत्साहित करते रहें।
So very well done bro.. @SonuSood .. god bless you for the compassion you have shown and I am so very proud of you. ❤️❤️🙏🙏 https://t.co/0JlMIA0IVV
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) May 28, 2020
Madddddyyyyyyy mere bhai❤️ thank u so much 🙏 https://t.co/8xS52JwpCj
— sonu sood (@SonuSood) May 28, 2020
विवेक ओबराय के इस ट्वीट पर सोनू सूद ने धन्यवाद देते हुये लिखा- भाई आपके शब्द हमेशा से प्रेरणादायी रहे हैं। ढेर सारा प्यार। इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, महाराष्ट्र के राज्यपाल, बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन, बैडमिंटन स्टार पीवी संधू उनकी तारीफ कर चुके हैं और कहा है कि वे समाज को बेहतर कार्यों के लिये प्रेरित कर रहे हैं।
Thank you so much my brother. Your words are always motivating bhai. Big big hug🤗 Love u loads brother ❤️🤗 https://t.co/xo7ciXeJgI
— sonu sood (@SonuSood) May 28, 2020
अब तक सोनू सूद ने 12 हजार से ज्यादा मजदूरों को उनके घर पहुंचा दिया है। सोनू सूद ने कहा कि एक समय में मैं भी प्रवासी था। इसलिए मैं इनका दर्द और संघर्ष को अच्छी तरह समझता हूं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा- मैं प्रवासी मजदूरों की मदद इसलिए कर रहा हूं कि क्योंकि मैं भी कभी प्रवासी था, जो अपनी आंखों ढेर सारे सपने लेकर मुंबई आया था। मुझे तस्वीरों से पता चला कि वे कितनी परेशानी से गुजर रहे हैं। वे बिना खाना और पानी के हजारों किलोमीटर सड़कों पर पैदल चले जा रहा है तो मुझे अपने शुरुआती दिनों की याद आ गई। मैं पहली बार मुंबई बिना आरक्षित टिकट के ट्रेन से आया था। मैं ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर और वॉशरूम बगल में सोकर मुंबई पहुंचा था। मुझे पता है कि संघर्ष क्या चीज होती है।
Main bhi bhai aapka thank you nahi bol paya.. all I can say is you are A W E S O M E ❤️ @rjraunac https://t.co/Endf2Z4oik
— sonu sood (@SonuSood) May 27, 2020
Thank u so much Aishwarya ❣️ you are super blessed 🤗 https://t.co/ydPg5euJWG
— sonu sood (@SonuSood) May 28, 2020
सोनू सूद और उनकी टीम ने बसों के माध्यम से हजारों मजदूरों को मुंबई से कर्नाटक राजस्थान, झारखंड, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश और बिहार तक भेजा है और यह काम अभी भी जारी है। उनकी पत्नी सोनाली, बेटे एहसान और अयान भी उनके इस काम में मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने अभी हेल्पलाइन जारी किया है, जिसके माध्यम से लोग हमें संपर्क कर रहे हैं। जब कॉल आती है तो मेरी पत्नी नोट करती हैं और मेरे बेटे लिस्ट तैयार करते हैं कि किस बस में कौन जाएगा। इसके साथ ही सोनू सूद बस ट्रैवल के पेपरवर्क और मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट्स भी देख रहे हैं।
ओडिशा के मशहूर सैंड आर्टिस्ट ने उनको अपनी ओर एक सैंड स्कल्पचर भेंट की है। उन्होंने फोटो सोनू सूद को समर्पित करते हुये लिखा है- छपरा, प्रवासी मजदूरों का सलाम। सोनू सूद ने उन्हें धन्यवाद किया है।