अक्षय कुमार ने अब जरूरतमंद टीवी आर्टिस्टों को दिये 45 लाख, ढेर सारे पीपीई और मास्क भी बांटे

New Delhi : बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार एक्टर अक्षय कुमार जरूरतमंदों की मदद का कोई मौका नहीं छोड़ते। कोरोना वायरस की वजह से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई लोगों की नौकरी चली गई है। अक्षय कुमार सभी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये और बीएमसी में 3 करोड़ रुपये दान किये थे। और अब अक्षय कुमार ने सिने और टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन में 45 लाख डोनेट किये हैं। इसके अलावा कई लोगों को उन्होंने पीपीई किट्स और मास्क बांटे हैं। अक्षय कुमार की इस दिलेरी ने फैन्स के दिलों में खास जगह बनाई है।

सिने और टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के सीनियर ज्वाइंट सैक्रेट्री अमित बहल ने अक्षय कुमार द्वारा किये गये 45 लाख रुपये के डोनेशन की न्यूज को कंफर्म किया है। अमित ने बताया – हमारी कमिटी के मेंबर अयूब खान ने यह पहल की। उन्होंने जावेद जाफरी से लोगों की नौकरी जाने और गुजारा न हो पाने पर बात की। जावेद भाई ने साजिद नाडियाडवाला से। जिन्होंने बाद में अक्षय कुमार से बात की। अक्षय कुमार ने समस्या सुनकर हमसे लोगों की लिस्ट मांगी। लिस्ट दी गई और हर एक के अकाउंट में तीन हजार रुपये ट्रांसफर किये गये। टोटल 1500 लोगों की लिस्ट थी। कुल मिलाकर 45 लाख रुपये हुये। इसके अलावा साजिद और अक्षय ने वादा किया है कि अगर आगे कोई समस्या आती है और मजदूरों की मुश्किलें बढ़ती हैं तो वह इसी तरह और मदद करेंगे।

अक्षय कुमार पहले ऐसे सेलिब्रिटी हैं जो कोरोना वायरस के बीच होम मिनिस्ट्री का एक एड शूट करने के लिये शूटिंग पर लौटे हैं। 20 लोगों की टीम के साथ। आर बालकी और अक्की ने ऐड शूट किया है। शूटिंग के दौरान सभी गाइडलाइन्स को फॉलो किया गया है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद की स्थिति पर यह ऐड है, जिसमें अक्षय कुमार लोगों को सुरक्षित रहने के टिप्स देते नजर आयेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *