New Delhi : देश में लॉकडाउन के बीच भी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में दान से भक्त पीछे नहीं हटे। लोगों ने दिल खोलकर दान किया है। यही ट्रस्ट अयोध्या की भूमि में राम मंदिर का निर्माण करायेगा। लॉकडाउन के दौरान ट्रस्ट के दोनों खातों में करीब 4.60 करोड़ रुपये बतौर दान आये हैं। इन बैंक अकाउंटों की घोषणा मार्च महीने में की गई थी। इसमें सबसे पहला दान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दान दिया था। इस ट्रस्ट में दान करनेवालों को इनकम टैक्स में भी छूट दी जा रही है। आज श्रीराम मंदिर का निर्माण भी शुरू हो गया है।
Construction of Bhavya #RamMandir at the birthplace of Prabhu Sri Ram begins!
A very long battle spanning over 500 years, facing alot of obstacles & disturbances from our own intellectuals comes to an end!
Grand Mandir at #Ayodhya is not far away!#JaiSriRam! pic.twitter.com/cYRVPGQagg
— Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) May 26, 2020
श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दाय ने बताया – हमें विश्वास है कि मंदिर के लिये पैसों की कोई कमी नहीं होगी। लोग इस प्रोजेक्ट के लिए बड़ी रकम दान में दे रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि मंदिर का निर्माण इस तरह किया जाये कि वह भव्यता में अतुलनीय हो। ट्रस्ट द्वारा मार्च में अपने बैंक खातों की घोषणा की गई थी, ताकि लोग ई-बैंकिंग के माध्यम से दान देने में समर्थ रहे। यूपीआई, आरटीजीएस और बैंक ट्रांसफर का उपयोग करके ट्रस्ट खातों में दान किया गया है। अब तक 5000 से अधिक लोग दान कर चुके हैं। ट्रस्ट के पास एक बचत और एक चालू खाता है, जिसमें पैसे भेजे जा सकते हैं।
Construction of #RamMandir has started. I congratulate all Hindus especially devotees of #ShreeRam & all those who sacrificed themselves for the cause ,struggled for decades to make it possible.This is the historic day. #JaiShriRam 🙏
— Er Aijaz Hussain (@IAmErAijaz) May 26, 2020
अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए बने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दान देने वालों को इनकम टैक्स में भी राहत दी जा रही है। सरकार ने इस ट्रस्ट को दान दिये जाने वाले पैसे पर 80G के तहत इनकम टैक्स में छूट देने का फैसला किया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज की तरफ से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
Yesterday, #Tirumala temple properties were saved. Today, #Ayodhya #RamMandir reconstruction will begin. Some fruits of Hindu unity. #JaiSriRam! pic.twitter.com/XaJ5VwWmqy
— Advaita (@GampaSD) May 26, 2020
धारा 80G के तहत सभी धार्मिक ट्रस्टों को छूट नहीं दी जाती है। चेन्नई में अरुलमिगु कपालेश्वर थिरुकोइल, अरियाकुडी श्री श्रीनिवास पेरुमल मंदिर और सज्जनगढ़, महाराष्ट्र में श्री राम और रामदास स्वामी समाधि मंदिर और रामदास स्वामी मठ ऐसे हैं जिन्हें धारा 80 जी के तहत छूट मिली है।