New Delhi : सलमान खान ने फैन्स से ईद पर मिलने का वादा किया था और ये वादा राधे की रिलीज़ के साथ पूरा होना था। लेकिन ईद खत्म होते होते सलमान खान ने फैन्स को तोहफा दे ही दिया है। सलमान खान ने भाई भाई नाम का गाना रिलीज़ कर दिया है और इस गाने में सलमान सारे धर्मों के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गाने में सलमान खान सब कुछ कर रहे हैं कभी रैप, कभी मस्ती, कभी डांस। गाना उन्होंने खुद ही गाया और पूरे जोश में गाया है। गाने के बोल हैं – हिंदू मुस्लिम भाई भाई, क्या बोलते बहनों भाई। आप भी बिना देर किए पहले ये गाना सुन लीजिए।