केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा प्लेन से बेंगलुरु गये, क्वारैंटाइन नहीं हुये, टोकने पर कहा- मंत्री हूं मैं

New Delhi : कोरोना संक्रमण रोकने के लिये मोदी सरकार लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग, क्वारैंटाइन नियमों का पालन करने के लिये लगातार अपील कर रही है। लेकिन सरकार के मंत्री सांसद ही नियम मानने के लिये तैयार नहीं हैं। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सांसद मनोज तिवारी 25 मई को सोनीपत क्रिकेट खेलने चले गये तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय औषधि मंऋी सदानंद गौड़ा ने क्वारैंटाइन के नियम फॉलो नहीं किये और टोकने पर कहा – मंत्री हूं मैं।

सदानंद गौड़ा सोमवार को प्लेन के जरिये दिल्ली से बेंगलुरु पहुंचे। लेकिन, कर्नाटक सरकार ने विमानों से आने वाले यात्रियों के लिये जो इंस्टिट्यूशनल और होम क्वारैंटाइन गाइडलाइन तय की है, उसका पालन गौड़ा ने नहीं किया। गौड़ा से जब पूछा गया कि वे क्वारैंटाइन पीरियड में क्यों नहीं जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं मंत्री हूं। मैं औषधि मंत्रालय देख रहा हूं। अगर दवाइयों और अन्य चीजों की सप्लाई सही नहीं होगी तो डॉक्टर मरीजों का इलाज कैसे कर पायेंगे, क्या तब ये सरकार की विफलता नहीं होगी? उन्होंने कहा कि देश के हर कोने में दवाइयों की सप्लाई होती रहे यह मेरी जिम्मेदारी है।
जब गौड़ा की इस हरकत पर सवाल उठने शुरू हुए तो उन्होंने इस पर सफाई दी। गौड़ा ने कहा- गाइडलाइन सभी नागरिकों के लिये हैं। लेकिन, कुछ लोगों के लिये, जो खास जिम्मेदारी वाले पदों पर हैं, उनके लिये कुछ छूट तय की गई है। कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद ने ट्वीट किया- दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात से किसी भी जरिए से आने वाले यात्रियों को 7 दिन के इंस्टीट्यूशन क्वारैंटाइन और फिर 14 दिन होम क्वारैंटाइन में जाना होगा।
इधर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट खेलने दिल्ली से हरियाणा के सोनीपत पहुंच गये। मैच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन हुआ। हरियाणा सरकार के आदेशानुसार खिलाड़ी स्टेडियम में खेलने जा सकते हैं लेकिन वहां भीड़ नहीं जुट सकती। लेकिन मनोज तिवारी गांव शेखपुरा के क्रिकेट एकेडमी में भीड़ के बीच पहुंच गये। यहां पर उन्होंने बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे क्रिकेट खेला और गाना भी गुनगुनाया।
देश में कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश की जनता से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर रहने की अपील कर रहे हैं। देश में बीते दो महीने से लॉकडाउन भी चल रहा है। लेकिन बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी सरकार द्वारा बनाये गये नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए क्रिकेट खेलने पहुंच गये। मनोज तिवारी सोनीपत के गांव शेखपुरा में यूनिक क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे थे। वहां पर वे स्टेडियम मालिक के बुलावे पर पहुंचे। मैदान में क्रिकेट हो रहा था तो मनोज तिवारी ने भी क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद उन्हें भी एक टीम में शामिल किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिये बल्लेबाजी की और 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से कुल 67 रन बनाए। इसके बाद वे कैचआउट हो गए। मनोज तिवारी ने गेंदबाजी भी की। उन्होंने तीन ओवर फेंके।

गन्नौर के एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल का कहना है कि लॉकडाउन के चौथे चरण में खेल स्टेडियम खोलने की अनुमति दी जा चुकी है। लेकिन उसके लिए नियम भी बनाये गये हैं, जिनकी अनुपालन किया जाना चाहिए। उन्हें मैच के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इस बारे में पता कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *