New Delhi : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट खेलने दिल्ली से हरियाणा के सोनीपत पहुंच गये। मैच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन हुआ। हरियाणा सरकार के आदेशानुसार खिलाड़ी स्टेडियम में खेलने जा सकते हैं लेकिन वहां भीड़ नहीं जुट सकती। लेकिन मनोज तिवारी गांव शेखपुरा के क्रिकेट एकेडमी में भीड़ के बीच पहुंच गये। यहां पर उन्होंने बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे क्रिकेट खेला और गाना भी गुनगुनाया।
Haryana: BJP MP and Delhi BJP chief Manoj Tiwari played a game of cricket at an academy in Sheikhpura of Sonipat district today, in violation of social distancing and government guidelines for #CoronaLockdown. pic.twitter.com/jIZniQ8WUz
— ANI (@ANI) May 25, 2020
Manoj Tiwari Has Just Shown The Seriousness BJP Has Towards Handling Of Corona Pandemic.
Careless & Senseless !! https://t.co/uIJIx9I9A2
— Gss (@Gss_Views) May 25, 2020
देश में कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश की जनता से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर रहने की अपील कर रहे हैं। देश में बीते दो महीने से लॉकडाउन भी चल रहा है। लेकिन बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी सरकार द्वारा बनाये गये नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए क्रिकेट खेलने पहुंच गये। मनोज तिवारी सोनीपत के गांव शेखपुरा में यूनिक क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे थे। वहां पर वे स्टेडियम मालिक के बुलावे पर पहुंचे। मैदान में क्रिकेट हो रहा था तो मनोज तिवारी ने भी क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद उन्हें भी एक टीम में शामिल किया गया। उन्होंने अपनी टीम के लिये बल्लेबाजी की और 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से कुल 67 रन बनाए। इसके बाद वे कैचआउट हो गए। मनोज तिवारी ने गेंदबाजी भी की। उन्होंने तीन ओवर फेंके।
गन्नौर के एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल का कहना है कि लॉकडाउन के चौथे चरण में खेल स्टेडियम खोलने की अनुमति दी जा चुकी है। लेकिन उसके लिए नियम भी बनाये गये हैं, जिनकी अनुपालन किया जाना चाहिए। उन्हें मैच के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इस बारे में पता कराया जाएगा।
BJP Delhi President Manoj Tiwari violates Lockdown…Visits Sonipat from Delhi ,Plays cricket, seen in a crowd, without a mask, no social distancing norms followed….Is he is Corona Protected ?
Rules are for common people?@ProfCong @ProfCongHaryana @INCIndia @ProfCongUP pic.twitter.com/pPsBktuAU5— AIPC Noida (@AipcNoida) May 25, 2020
हरियाणा में लॉकडाउन-4 में दी गई रियायतों के बीच सभी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए खोले गए हैं। टीम-स्पर्धाओं के मामले में किसी मैदान में एक घंटे के लिए 18 खिलाड़ी और दो कोच मौजूद रह सकते हैं। सभी कर्मचारियों, खेल प्रशिक्षकों और प्रशिक्षणार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य है। सभी खेल कर्मचारियों और खिलाड़ियों के लिए आरोग्य सेतु का उपयोग जरूरी है। प्रशिक्षुओं और कर्मचारियों को व्यक्ति के बीच न्यूनतम 1.5 से 2 मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंड का कड़ाई से पालन किया जाना है।