जावेद अख्तर ने साझा किया वीडियो-ईद पर मुसलमानों के बीच खाना बांट रहे आरएसएस कार्यकर्ता

New Delhi : लॉकडाउन में धर्म और जाति से ऊपर उठकर लोगों को एक-दूसरे की मदद करता देख असली भारत की तस्वीर नजर आती है। सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहनेवाले गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने ऐसी ही एकता की मिसाल पेश करती एक वीडियो साझा की है। जावेद अख्तर को टैग करते हुए किसी शख्स ने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया। इस वीडियो में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के कई कार्यकर्ता मुसलमानों को खाने के पैकेट बांटते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो पोस्ट करने वाले ने जावेद अख्तर के अलावा शबाना आजमी को भी टैग किया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा है- राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने हैदराबाद में मुसलमानों को खाने के पैकेट बांटें। जावेद अख्तर ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से रीट्वीट किया है। हालाकि उन्होंने इस पर कोई कैप्शन नहीं दिया है।

बीते दिनों जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था तो जावेद अख्तर ने उनका मजाक उड़ाया था। जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा था- मैंने शाहिद अफरीदी के उपदेश को देखा। यह कितना मजेदार है कि उस आदमी के पास हमें ज्ञान देने का दुस्साहस है कि धर्म और राजनीति को मिश्रित नहीं किया जाना चाहिए। एक कहावत है कि दूसरे की आंख का तिनका दिखाने वाले खुद अपनी आंख का शीतर नहीं देखते।

जावेद अख्तर अपने ट्वीट्स के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वो राजनीतिक और सामजिक मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखते हैं। कई बार उन्हें अपने बयानों की वजह से ट्रोल भी होना पड़ता है। बीते दिनों उनकी बहस निर्माता अशोक पंडित से हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *