महाराष्ट्र के पूर्व CM अशोक चव्हाण को कोरोना संक्रमण, 1.38 लाख मरीजों के साथ भारत टॉप 10 में

New Delhi : रविवार को दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में भारत टॉप-10 में शामिल हो गया। पिछले कुछ दिन से भारत 11वें नंबर पर था और ईरान 10वें पर था, लेकिन अब भारत में संक्रमण की संख्या ईरान से भी अधिक हो गई है। फिलहाल ईरान में 1.35 लाख कोरोना मामले हैं, जबकि भारत में ये आंकड़ा 1.38 लाख तक पहुंच चुका है।

महाराष्ट्र में भी 24 घंटे में सबसे ज्यादा 3041 मरीज मिले हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और पथ निर्माण विभाग अशोक चव्हाण की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार हो गई है। देश में संक्रमितों के ठीक होने की दर बढ़कर 41.28% हो गई है।
भारत में हालात ये हैं कि रविवार को 6600 से भी अधिक नए मामले सामने आए। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से भारत में मरने वालों की संख्या 4000 का आंकड़ा भी पार कर चुकी है। अच्छी खबर ये है कि 57,429 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से सही हो चुके हैं, यानी भारत में एक्टिव मामले 76,598 हैं। आज तमिलनाडु में 765, दिल्ली में 508, गुजरात में 394, मध्यप्रदेश में 294, प. बंगाल में 208, राजस्थान में 152, कर्नाटक 130, बिहार में 117, ओडिशा में 67 और उत्तराखंड़ में 54 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं हैं।
केंद्रीय सशस्त्र बलों में 15 दिन के भीतर संक्रमण के मामले दोगुना होकर 1180 हो गये। हालांकि, कोरोना से सबसे ज्यादा रिकवरी रेट सशस्त्र बलों के जवानों का ही है। अब तक 60% जवान कोरोना को मात दे चुके हैं। बीएसएफ के 400 से ज्यादा संक्रमितों में से 286 ठीक हो गये। सिर्फ दो मौतें हुईं। इसी तरह सीआरपीएफ में 359 केस मिले, इनमें से 220 स्वस्थ हो गये। इसके अलावा सीआईएसएफ के 184 में से 116, आईटीबीपी के 189 में से 121, एसएसबी के 41 में से 9 जवानों ने कोरोना को हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *