New Delhi : श्रीराम जन्मभूमि के समतलीकरण, निर्माण प्रक्रिया में नक्काशीदार शिवलिंग, खंडित मूर्तियां, मंदिर के पीलर समेत मंदिर के कई अवशेष मिलने की खबर के बाद ट्विटर पर श्रीराम मंदिर ट्रेंड कर रहा है। लोग अलग-अलग तरह की टिप्पणी कर रहे हैं लेकिन सारे ट्वीट का लब्बोलुआब यह है कि अब श्रीराम मंदिर के यहां न होने को लेकर जो कान्सपिरेसी थ्योरी बनाई जा रही थी, उस पर विराम लगना चाहिये। अब यह सौ फीसदी साबित हो गया कि वहीं श्रीराम जन्मभूमि है, पहले वहां मंदिर था, जिसे तोड़कर मस्जिद बना दिया गया था।
Every Hindu believed. Otherwise, it would have never happened. Excavations find idols of Lord Shiva. Where are those fraud historians who challenged the existence of #RamMandir? #Ayodhya pic.twitter.com/2jdbgvk9W8
— Pratyush Kanth (@PratyushKanth) May 21, 2020
God sends his blessings for Ram mandir.
Shivling, pillars, carved stones found from the site of #rammandir in #ayodhya while work for construction is being done.
This proofs should for once and all close all conspiracy theories about Ram janmabhoomi.
Jai Shri Ram pic.twitter.com/b2nyiEd7Yy
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) May 21, 2020
पश्चिम बंगाल के बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने ट्वीट किया है – भगवान ने श्रीराम मंदिर के लिये अपना आशीर्वाद भेजा है। श्रमदान स्थल से प्राप्त शिवलिंग, स्तंभ, नक्काशीदार पत्थर आदि प्रमाण है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर यहीं था। अब हमेशा के लिये कान्सपिरेसी थ्योरी बंद होना चाहिये। भाजपा के प्रत्यूष कांत ने कहा – हर हिंदू यही मानता था कि मंदिर यहीं था। खुदाई में भगवान शिव की मूर्तियां मिली हैं। वे षड्यंत्रकारी इतिहासकार कहां हैं जिन्होंने राममंदिर के अस्तित्व को चुनौती दी?
New evidences found. Excavations of 67 acres, Ram Mandir Samiti finds traces of old Shiv Mandir in #Ayodhya#JaiShriRam pic.twitter.com/tLlNDteXhS
— Shweta Shalini (@shweta_shalini) May 21, 2020
Exactly what K K Mohammad said. Temple remains found during levelling of Land for Ram Mandir in Ayodhya.#RamMandir pic.twitter.com/2SIdyL3vtJ
— Sumona Chakraborty (@SumonaChakrabo8) May 21, 2020
बता दें श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भव्य मंदिर निर्माण के लिए समतलीकरण का कार्य चल रहा है। इसी क्रम में बुधवार को की जा रही खुदाई में मंदिर के अवशेष प्राप्त हुये हैं। रामजन्मभूमि परिसर के पुराने गर्भगृह स्थल के समतलीकरण का कार्य श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की देखरेख में 11 मई से चल रहा है। समतलीकरण के कार्य में अब तक खुदाई के दौरान मंदिर के अवशेष सहित विभिन्न कलाकृतियां, आमलक व विभिन्न प्रकार के पत्थर मिले हैं।
So there was a Mandir under the structure all along… Dating back centuries… to mark the birthplace of Ram Lalla… Ground Levelling at the site throws up more pillars pic.twitter.com/7sjEk3RJYP
— Anand Narasimhan (@AnchorAnandN) May 21, 2020
Statues, Motifs, pillars etc found – truth excavated in #Ayodhya
Those who ridiculed Hindus saying Ram Mandir was a figment of faith not fact
Those who questioned existence of Lord Ram
Those who tried to delay Ram Mandir case
Will those JNU-dharis apologise??
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) May 21, 2020
परिसर में राममंदिर निर्माण के कार्यों को धीरे-धीरे गति दिया जा रहा है। हालांकि कोरोना संकट के कारण घोषित लॉकडाउन के चलते राममंदिर का निर्माण कार्य प्रभावित रहा। निर्माण की गति मंद लेकिन धीरे-धीरे अब तेजी आ रही है। अयोध्या में भावी मंदिर के निर्माण के लिए भूमि के समतलीकरण एवं पुराने गैंग-वे को हटाने का काम जारी है। कोरोना महामारी के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करते हुए मशीनों का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, मास्क समेत अन्य सभी सुरक्षा उपायों का प्रयोग किया जा रहा है।
Carved stone pillars, Hindu sculptures, broken idols, Shivling excavated at Ram Janmabhoomi, Ayodhya
Objects include various archaeological artefacts & pillars with carvings of flowers, Kalash, Aamalak, etc.
Historians Irfan Habib, Romila Thapar should hang their heads in shame
— Anshul Saxena (@AskAnshul) May 21, 2020
इस कार्य में तीन जेसीबी, एक क्रेन, दो ट्रैक्टर व दस मजदूर लगे हैं। जेसीबी के जरिए गर्भगृह के चारों तरफ के मलबे को हटाया जा रहा है। इसी प्रकार दर्शन मार्ग पर दर्शनार्थियों के लिए बनाये गये गैंग-वे की बैरीकेडिंग को हटाने का भी काम जारी है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा – चरणबद्ध तरीके से काम को अंजाम दिया जा रहा है। ट्रस्ट की अगली बैठक व भूमि पूजन का निर्णय देश की परिस्थिति पर निर्भर करता है।
Debris being removed&land being levelled at Ram Janmabhoomi since past 10 days. Discovered pillar in debris of the structure&carvings on sandstone. Found a Shivling there&a similar one at Kuber Teela: Champat Rai,General Secy,Sri Ram Janmabhoomi Tirth Kshetra Trust,Ayodhya (20.5) pic.twitter.com/fjLiwciX2q
— ANI UP (@ANINewsUP) May 21, 2020
11 मई से प्रारंभ समतलीकरण कार्य में विभिन्न प्रकार के पुरातात्विक अवशेष प्राप्त हो रहे हैं। खुदाई के दौरान अब तक देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां, पुष्प, कलश, आमलक, दोरजांब, विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां, मेहराब के पत्थर, 7 ब्लैक टच स्टोन के स्तंभ, 8 रेड सैंड स्टोन के स्तंभ, 5 फीट आकार की नक्काशी युक्त शिवलिंग की आकृति आदि पुरातात्विक वस्तुएं प्राप्त हुईं हैं। इन पुरातात्विक वस्तुओं को ट्रस्ट द्वारा संरक्षित किये जाने की भी योजना बन रही है।
इस कार्य में अभी 10 मजदूर कार्य कर रहे है। महामारी के निमित सभी सुरक्षा निर्देशों का समुचित पालन किया जा रहा है। मास्क, सैनीटाईज़ेशन सहित सभी आवश्यक प्रावधानों का समुचित पालन किया जा रहा है। खुदाई के दौरान पुरातत्विक महत्व की कई वस्तुएं मिली हैं जैसे कलश, पुष्प, आमलक इत्यादि pic.twitter.com/Dh3V4cR0da
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) May 20, 2020