New Delhi : पिछले हफ्ते ही सैकड़ों प्रवासी मजदूरों और स्टूडेंट को बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश भेजने के बाद बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद फिर से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश भेज रहे हैं। उनकी टीम सबसे कोर्डिनेट कर रही है। उत्तर प्रदेश ने भी बस भेजने की अनमति दे दी है और बसों के अरेंजमेंट की प्रक्रिया चल रही है। आनेवाले दिनों में सभी को उत्तर प्रदेश के लिये रवाना करेंगे। बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने कहा कि आप हम सबके लिये सच्ची इंस्पीरेशन हैं। इससे पहले बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान, सेलेब्रिटी शेफ विकास खन्ना भी उनकी तारीफ कर चुके हैं। ट्विटर पर तो उनके तारीफों की बाढ़ सी आ गई है। कोई उन्हें शक्तिमान बता रहा है तो कोई भगत सिंह।
जब तक छोड़ेंगे नहीं..तब तक छोड़ेंगे नहीं ।
Mission is to send everyone home.❣️
Thank u my friend, your words encourage me to work harder 🤗 @Pvsindhu1 ❣️❣️ https://t.co/PlduABh5y5
— sonu sood (@SonuSood) May 19, 2020
अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि वह उन प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा से पीड़ित हैं जो देशव्यापी लॉकडाउन के बीच घर वापस जाने में असमर्थ हैं और वह उनके लिए बसों की व्यवस्था करने के लिए वह सब कुछ करेंगे जो वह कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार से विशेष अनुमति प्राप्त करने के बाद सोनू ने शनिवार 17 मई को प्रवासियों के लिए अधिक बसों की व्यवस्था की। अभिनेता ने इससे पहले महाराष्ट्रा से कर्नाटक के गुलबर्गा जाने वाले ऐसे कई कार्यकर्ताओं के लिए कई बस सेवाओं का आयोजन किया था।
You are tooooo kind brother🙏. What I did is not an iota of what they did. I am just doing what my heart said and I promise this was the most special feeling I ever had.Our migrant brothers and sisters are the heartbeat of our country. We will make them reach their homes safely❣️ https://t.co/z4U0M9PMlI
— sonu sood (@SonuSood) May 21, 2020
उन्होंने कहा – इन प्रवासियों को अपने घरों से दूर सड़कों पर घूमते हुए देखना दर्दनाक है। मेरे मन और दिल को बहुत चोट पहुंचती है। यह मेरे लिए बेहद भावनात्मक यात्रा है। जब तक अंतिम प्रवासी अपने परिवार और प्रियजनों के साथ मिलता नहीं है, मैं प्रवासियों को घर भेजना जारी रखूंगा। यह वास्तव में मेरे दिल के करीब है और मैं इसे अपना सब कुछ दूंगा।
Had promised you yesterday that I will make u meet your mom so had to do it ❣️ माँ के हाथ का आलू पराँठा उधार रहा भाई। Safe travels. 🤗 https://t.co/fdJW5eaExp
— sonu sood (@SonuSood) May 20, 2020
46 वर्षीय सूद ने कहा – व्यवस्था के अनुसार, वडाला से यूपी के विभिन्न हिस्सों से लखनऊ, हरदोई, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर के साथ-साथ झारखंड और बिहार जैसे राज्यों के लिए कई बसें रवाना हुईं। सोनू सूद शहर में फंसे इन श्रमिकों को अलविदा कहने के लिए मौजूद थे। उन्होंने सरकार से भी अपील की है कि इन प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाने की कार्रवाई करनी चाहिये। सभी परेशान हैं और लाखों में हैं।
इससे पहले, अभिनेता ने पूरे पंजाब में डॉक्टरों को 1,500 से अधिक पीपीई किट दान किये थे। हेल्थ केयर स्टाफ और मेडिकोज के लिए अपना मुंबई का एक होटल भी दिया। सूद रमजान के पवित्र महीने के दौरान भिवंडी क्षेत्र में प्रवासियों को भोजन किट दे रहे हैं। इसके अलावा शहर के हजारों जरूरतमंदों को भोजन भी करवाते हैं।
Thanks my brother ❣️ it’s my duty🙏 https://t.co/SmxGZSGV05
— sonu sood (@SonuSood) May 19, 2020