New Delhi : बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने मंगलवार 19 मई की रात सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए दुख जाहिर किया। इस तस्वीर में बच्चों की बदहाली नजर आ रही थी। उन्होंने लिखा – हर्टब्रेकिंग। पर सोशल मीडिया यूजर्स को उनका यह दुख फर्जी नजर आया। सबने यह पता भी कर लिया कि फोटो भारत की नहीं बल्कि पाकिस्तान की है। फिर क्या था। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर शबाना की लानत मलामत की बाढ़ आ गई।
Heartbreaking…. pic.twitter.com/eemHAaxNil
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) May 19, 2020
ध्यान देने वाली बात यह है कि वह तस्वीर लगभग एक साल पुरानी है और भारत की नहीं है। शबाना आजमी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- Heartbreaking.. जिसके तुरंत बाद ही लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी और बताया कि यह तस्वीर लगभग एक साल पुरानी है। यह तस्वीर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर पाकिस्तान की हालत पर हमलों के लिए इस्तेमाल हई थी।
You posted the pic as if you took the pic .. Are you sharing old photo to create unrest? Shame on you Shabana Mam.
Thanks @ShankarVIyer4 for sharing the info. pic.twitter.com/EgfOGyQlHA
— SuperStar Noosh 🇮🇳 (@NagpurKaRajini) May 19, 2020
जाहिर तौर पर लोग शबाना आजमी से काफी नाराज हैं और उनपर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक साल पुरानी तस्वीर डालकर शबाना आजमी आज क्यों सहानुभूति जता रही हैं। आज जबकि भारत में दिहाड़ी मजदूर इतने संकट से गुजर रहे हैं, ऐसे में ये झूठी तस्वीरें फैलाना कहां तक सही है।
@AzmiShabana I thought you will advice your !n$@nΣ hubby, but you went one step above him. BTW $$$$$$$ flowing or not? Grow with your age and don't forget that you are tweeting with the people born with mobiles & laptops. God bless you and your hubby. pic.twitter.com/KaOof45Z3D
— 🎠🎠⚔⚔A LONE KHAAFIR ARMY⚔⚔🎠🎠 (@Democracymyfoot) May 19, 2020
लॉकडाउन के दौरान हजारों मील पैदल चलकर जाने वाले कामगारों की दर्दनाक तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। लोग प्रतिक्रिया देते रहते हैं। ऐसे में शबाना आजमी ने इस तस्वीर के साथ प्रतिक्रिया दी, जो कि एक साल पुरानी है। एक साल, चार महीने, 18 दिन एक यूजर ने लिखा- मैम आप कुछ ज्यादा ही लेट हो गईं। बताया कि यह तस्वीर पाकिस्तान की है। यूजर ने लिखा है, आपने यह तस्वीर ऐसे शेयर की है, जैसे आपने ली हो। क्या आप अशांति फैलाने के लिए पुरानी तस्वीर शेयर कर रही हैं।
#FakeNews चलाने के लिए श्री @ShekharGupta के मैगजीन मैं लेख आया था @narendramodi जी की @BJP4India सरकार को घेरने के लिए। इन्हें इनका काम करने दें। माइनो जी का कोपभाजन न झेलना पड़े किसी को।
— Amit Jha (@amitj3) May 19, 2020
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि.. सभी पुरानी और दूसरे देशों की तस्वीरों के साथ मजदूरों के प्रति झूठी सहानुभूति दिखा रहे हैं। आपने मदद की? लोगों ने शबाना आजमी से कहा कि मुंबई के झुग्गियों में जाकर देंखे, वहां ज्यादा दिल तोड़ने वाले दृश्य दिखेंगे। आपने गरीबों के लिए क्या किया? फेक न्यूज वहीं, एक यूजर ने शबाना आजमी को फेक न्यूज फैलाने के लिए चेताया।