New Delhi : कोरोना आपदा और लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स के लिये कुछ ऐसा किया है कि लोग उनकी खूब वाहवाही कर रहे हैं। आलिया भट्ट ने कोरोना वॉरियर्स को अपनी तरफ से एक खास सरप्राइज भेजा, जिसके लिए उनकी तारीफ हो रही है। मुंबई के केईएम अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर श्रीपद गंगापुरकर ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा कर आलिया के सरप्राइज के बारे में जानकारी दी है।
Thank you @aliaa08 for such a sweet surprise..much appreciated in these bitter times of pandemic..!! pic.twitter.com/6eBP1Czf9r
— Dr. Shripad Gangapurkar (@Shripad97) May 17, 2020
डॉक्टर श्रीपद गंगापुरकर ने ट्विटर पर जो तस्वीर साझा की है उसमें एक चॉकलेट बार, स्वीट बन, ड्रिंक के साथ कुछ स्नैक्स भी नजर आ रहे हैं। इस बॉक्स में एक पेपर पर नोट भी है जिसपर लिखा है-थैंक्यू आप जो कुछ भी कर रहे हैं लोगों को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए। आप असली हीरो हैं।
डॉक्टर श्रीपद गंगापुरकर ने आलिया भट्ट की इस पहल के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा है – धन्यवाद आलिया भट्ट इस स्वीट सरप्राइज के लिए। कोरोना वायरस महामारी के खतरनाक समय के बीच आपका ये गिफ्ट बेहद खास है।
एक यूजर को जवाब देते हुए डॉक्टर श्रीपद गंगापुरकर ने भी ये भी बताया है कि आलिया भट्ट ने ये बॉक्स मुंबई के सभी डॉक्टर्स को भेजा है। उन्हें ट्वीट करते हुए लिखा है – मुंबई में कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए आलिया भट्ट ने सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को ये चॉकलेट भेजी हैं। आलिया के इस काम के लिए फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
आलिया भट्ट फिलहाल इन दिनों लॉकडाउन में अपने घर पर वक्त बिता रही हैं। रविवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनका हेयर स्टाइल बदला हुआ नजर आया था। इसे शेयर करते हुए आलिया ने लिखा था कि 60 दिन बाद, स्ट्रांग, फिट और बर्प्स में बेहतर हो गई हूं। रस्सी कूदने में बेहतर हो गई हूं। पुश अप्स में और ज्यादा बेहतर हो गई हूं। रनिंग के लिए जुनूनी, सही खाने के लिए सुपर जुनूनी और अगले चुनौती का इंतजार कर रही हूं।