New Delhi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन-4 के गाइडलाइन्स जारी करते हुये 18 मई को कहा – दिल्ली में बस, ऑटो और टैक्सी सर्विस चालू होगी। सरकारी और प्राइवेट दफ्तर भी खुलेंगे। कोरोना जल्द जाने वाला नहीं है। हमें इसके साथ जीने की आदत डालनी होगी। अब हमें अर्थव्यवस्था की तरफ देखना होगा। हम सबकुछ एक ही साथ नहीं खोल सकते हैं, इसलिए धीरे-धीरे कदम बढ़ा रहे हैं। दिल्ली में ऑटो रिक्शा, ईरिक्शा और साइकिल रिक्शा में केवल एक आदमी को बैठने की अनुमति होगी। बाइक पर किसी अन्य को बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी। दिल्ली में बसें भी चलेंगी लेकिन एक बस में 20 से ज्यादा लोग नहीं होंगे। टैक्सी और कैब में ड्राइवर के अलावा सिर्फ दो लोगों के यात्रा करने की अनुमति होगी।
Barber shops, spas and saloons to remain closed for now. Stepping out of homes between 7 pm to 7 am, except for essential services will be prohibited. Taxis & cabs will be allowed but only 2 passengers at a time in a car: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal #LockDown4 pic.twitter.com/VCn1AYzsu2
— ANI (@ANI) May 18, 2020
अरविंद केजरीवाल ने कहा – मार्केट भी खुला रहेगा। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानें ऑड-ईवन के हिसाब से खुलेंगी। अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होगा तो दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कटेंनमेंट जोन में किसी भी तरह की गतिविधियों की इजाजत नहीं होगी। सरकारी और प्राइवेट दफ्तर भी खुल जाएंगे। मैं प्राइवेट वालों से कहना चाहता हूं कि वे ज्यादा से ज्यादा घर से ही काम करने पर जोर दें। हम इंडस्ट्री भी चालू करने जा रहे हैं। दिल्ली में अब कंस्ट्रक्शन वर्क भी शुरू होगा। हालांकि इसमें काम करने वाले सिर्फ दिल्ली में रह रहे लोग ही होंगे। उन्होंने कहा कि शादी में सिर्फ पचास गेस्ट ही शामिल हो पाएंगे। अंतिम संस्कार के लिए केवल 20 लोगों को अनुमति दी जाएगी।
Private offices can open at full strength but they should try that most of the staff works from home. Markets can open but shops will open on odd-even basis. Sports complexes & stadiums can open but without spectators: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal #LockDown4 pic.twitter.com/9N1PAO2We4
— ANI (@ANI) May 18, 2020
इधर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने केंद्र सरकार के निर्देशों के उलट रात में कर्फ्यू नहीं लगाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में लॉकडाउन-4 के लिए गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा – आधिकारिक रूप से शाम 7 बजे के बाद कर्फ्यू नहीं लगाया जायेगा। हालांकि उन्होंने लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने की अपील की। केंद्र सरकार ने देशभर में शाम सात बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है।
Carpooling or car-sharing will not be allowed for aggregators. Auto-rickshaws, e-rickshaws & cycle-rickshaws will be allowed but only with 1 passenger. For two-wheelers, pillion rider will not be allowed. There will be no activity allowed in containment zones: Delhi CM pic.twitter.com/xyMzShVLlV
— ANI (@ANI) May 18, 2020
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के निर्देशों को जनविरोधी बताते हुए कहा – इन निर्देशों को स्वीकारना संभव नहीं। चार दिनों घोषित 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज भी बड़ा शून्य है। बहरहाल राज्य सरकार ने गैर कंटेनमेंट जोन्स में 27 मई से हॉकर्स, सैलून और पार्लर्स को खोलने की अनुमति दी है। जिलों के भीतर बस सेवा भी शुरू की जायेगी।
ममता बनर्जी ने कहा – हम आधिकारिक रूप से नाइट कर्फ्यू का ऐलान नहीं करेंगे। क्योंकि लोग पहले ही तनाव में है। हम उनकी पीड़ा को और नहीं बढ़ाना चाहते। हम लोगों से अपील करेंगे कि शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक घर से ना निकलें नहीं तो पुलिस कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन्स को तीन हिस्सों- अफेक्टेड जोन, बफर जोन और क्लीन जोन में बांटा जाएगा।
Private offices,even those inside shopping malls,can work with up to 50% staff.Inter-district buses will be allowed from May 21. Auto-rickshaws can operate from May 27 with 2 ppl. Beauty parlours&salons can open but all equipment must be sanitised:West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/rmFkbRaueH
— ANI (@ANI) May 18, 2020
इधर लॉकडाउन चार शुरू होते ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोग कामकाज के लिये सड़कों पर निकल आये हैं। सुबह आठ बजे ही दिल्ली की अधिकांश सड़कों पर लोग बाइक और कार लेकर अपने अपने काम पर निकल आये हैं। कई जगह तो जाम जैसी स्थति उत्पन्न हो गई है। हालांकि दिल्ली सरकार को दिल्ली के लिये आज गाइडलाइन्स जारी करने हैं, लेकिन लोगों में सब्र कहां। राहत की खबर मिलते ही अपने कामकाज पर लौट आये। इधर तमिलनाडु, कर्नाटक समेत अन्य कई राज्यों में दिनचर्या सामान्य होने की खबरें हैं। कर्नाटक में सैलून, पार्लर भी खोल दिये गये हैं। हरियाणा में भी चहल पहल तेज हो गई है। पंजाब में एक धार्मिक मेले की शुरुआत करने के लिए लोग अपने देवता के दर्शन के लिए अमृतसर के माता भद्रकाली मंदिर में सुबह से ही पहुंचने लगे। पुजारी ने कहा – उनसे घर पर रहने का आग्रह किया था, लेकिन उन्होंने ‘दर्शन’ के लिए अनुरोध किया। हम सामाजिक दूरी सुनिश्चित कर रहे हैं, 2 भक्त एक समय पर आ रहे हैं और जल्द ही वापस जा रहे हैं।
अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अन्य ऑनलाइन कंपनियां सोमवार 18 मई से देश के अधिकतर इलाकों में अपनी पूरी सेवाएं फिर चालू करने के लिये तैयार है। लॉकडाउन के चौथे चरण में ज्यादा राहतें दी गयी हैं।
The Centre has asked us to impose curfew from 7 pm to 7 am. But we will anyway be in lockdown so I don’t want to impose the 'curfew' word on people. I urge everyone to follow norms. We will not implement any curfew. Lockdown will continue: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/2QJsSqnXHq
— ANI (@ANI) May 18, 2020
अब इन कंपनियों को इस संबंध में राज्य सरकारों के दिशानिर्देशों का इंतजार है। गृह मंत्रालय ने 31 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन के चौथे चरण में विशेष तौर पर प्रतिबंधित गतिविधियों को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां खोलने की अनुमति दे दी है। बड़ा सवाल ऑटो, बसों को लेकर भी है। फिलहाल कंटेनमेंट जोन को छोड़ बाकी सभी (रेड, ऑरेंज और ग्रीन) में पैसेंजर गाड़ियों की आवाजाही पर रोक हटा ली है। हालांकि, प्राइवेट गाड़ियों के लिए नियम हैं। इसका सीधा मतलब है कि सभी जोनों में अब ऑटो, टैक्सी, बसें तो चल सकती हैं लेकिन प्राइवेट वीइकल के लिए नियम मानने होंगे। दो राज्यों के बीच भी म्यूचुअल कंसर्न से बसों का परिचालन शुरू होगा। निजी गाड़ियों से एक राज्य से दूसरे राज्य जाने पर अभी भी पास अनिवार्य है।
इधर दकंटेनमेंट जोन घोषित करने का अधिकार राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन को दे दिया गया है। पेटीएम मॉल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनिवास मोठे ने कहा कि सरकार के इस कदम से कंपनी को रेड जोन में पड़ने वाले अधिकतर बड़े शहरों के कई इलाकों में डिलिवरी करने में मदद मिलेगी। वहीं स्नैपडील के प्रवक्ता ने कहा कि मंत्रालय के दिशानिर्देशों से देश के अधिकतर इलाकों में आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू करने में मदद मिलेगी।
Karnataka: Barber shops and salons reopen in Hubli as the fourth phase of #CoronavirusLockdown comes into effect. pic.twitter.com/md8F7Yrri7
— ANI (@ANI) May 18, 2020
भारत में लॉकडाउन 14 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। यह देशबंदी का चौथा फेज है। सोमवार 18 मई से शुरू होगा और 31 मई को खत्म होगा। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अथॉरिटी ने केंद्र सरकार और राज्यों को देशबंदी जारी रखने के निर्देश दिए। गृहमंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, कर्मचारी अब ऑफिस जा सकते हैं। फैक्ट्री और औद्योगिक इकाइयों को खोलने की भी छूट मिल गई है। हालांकि, जहां तक संभव हो वर्क फ्रॉर्म होम को जारी रखने को कहा गया है। कार्यस्थलों पर प्रवेश और निकास के समय थर्मल स्कैनिंग, हैंड सैनिटाइजर्स आदि की व्यवस्था करने को कहा गया है। पूरे कार्यस्थलों को नियमित तौर पर सैनिटाइज करना होगा। कर्मचारियों के बीच में दूरी सुनिश्चत करनी होगी। शिफ्ट के बदलाव और लंच ब्रेक में भी गैप रखने को कहा गया है।
गाइडलाइंस में कहा गया है कि सभी दुकानें सुनिश्चत करें कि उनके ग्राहक एक-दूसरे से छह फुट की दूरी पर रहें और एक समय पर पांच लोगों से ज्यादा को वहां रहने की अनुमति ना दें। स्थानीय प्रशासन सुनिश्चित करे कि निषिद्ध क्षेत्र के बाहर स्थित सभी दुकानें और बाजार अलग-अलग समय पर खुलें। लॉकडाउन 4.0 में निषिद्ध क्षेत्रों में स्थित दुकानों और मॉल के अलावा सोमवार से सभी दुकानों को अलग-अलग समय पर खोलने की अनुमति है।
Delhi: Vehicular traffic increases in the national capital, amid #CoronaLockdown. Visuals from ITO area. The nationwide lockdown has been extended till May 31st. pic.twitter.com/IGV4B6ZfrA
— ANI (@ANI) May 18, 2020
चिकित्सा में सहयोग करने वाले होटल के अलावा सभी होटल और रेस्तरां बंद रहेंगे। हालांकि होम डिलिवरी की सुविधा दी जा सकती है। लॉकडाउन-4 में भी मेट्रो और रेल सेवा बंद रहेगी। सामान्य हवाई सेवा भी नहीं संचालित होगी। स्कूल, कॉलेज और कोचिंग भी बंद रहेंगी। आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए छूट मिलेंगी।
65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, किसी बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे 31 मई तक घर पर रहेंगे, केवल आवश्यक और स्वास्थ्य कारणों के लिए ही बाहर निकलें। धार्मिक संस्थाओं को खोलने की इजाजत, सभी तरह के ट्रकों के आवागमन की इजाजत। जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वे सभी को मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप्लिकेशन इंस्टॉल करने और नियमित रूप से ऐप पर अपनी स्वास्थ्य स्थिति को अपडेट करने की सलाह दें।