New Delhi : अजय देवगन बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टरों में से एक हैं। आज के दौर में उनका नाम ही किसी भी फिल्म के हिट होने की गारंटी होता है। उनकी इस साल रिलीज हुई तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर भी बेहद सफल रही। इसमें उनके साथ कई साल बाद काजोल और सैफ अली खान भी दिखे। इससे पहले दे-दे प्यार दे हो या सिंघम सीरीज। सभी फिल्मों ने सफलता के झंडे गाड़े। इसकी वजह से उनके घर के सामने फिल्म प्रोड्यूसर्स की लाइन होती है और सभी उनके सामने नतमस्तक रहते हैं लेकिन अजय देवगन कहीं और शीष नवाते हैं। जी हां, महादेव के दरबार में। वे पूरी तरह से शिवभक्ति में लीन रहनेवाले इंसान हैं और लॉकडाउन में उनकी यह भक्ति सार्वजनिक भी हो गई है।
फिल्म शिवाय के रिलीज के दौरान एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने कहा था – मैं बचपन से भगवान शिव का अनुयायी रहा हूं। शिव एकमात्र देवता हैं जो भगवान से अधिक मानव हैं और उनके पास अपने स्वयं के अंश और गुण हैं। जहां अन्य देवी-देवता पूर्णता के प्रतीक हैं। लेकिन बात जब भगवान शिव की आती है तो वे भांग धतूरे का सेवन करते हैं, धूम्रपान करते हैं, गले में सांप लपेटते हैं और शून्यता के साथ नृत्य करते हैं। ये कोई पूर्णता नहीं हैं, ये अपूर्णताएं हैं। हम मानव के रूप में भी समान गुणों के अधिकारी हैं। उन्हें भोला शंकर के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि कोई भी उन्हें सवारी के लिए ले जा सकता था। लेकिन तब जब विनाश की बात आती है, तो कोई भी उनके क्रोध की तीव्रता का मुकाबला नहीं कर सकता है। इसलिए, हर किसी के पास सकारात्मकता और नकारात्मकता का अपना हिस्सा है, लेकिन फिर आप इसे अपने जीवन में कितनी अच्छी तरह से संतुलित करते हैं यह वास्तविक संबंध है।
अजय देवगन अपने फिल्मों की जबरदस्त सफलता, गजब के एक्शन और फैशन के लिये तो जाने ही जाते हैं लेकिन उनको जाननेवाले यह भी जानते हैं कि उनके जीवन में शिवभक्ति का क्या महत्व है। उनके सीने पर भगवान शिव टैटू के रूप में विराजमान हैं तो घर में चारों ओर उनकी शिवभक्ति नजर आती है। सिंघम, सन ऑफ सरदार, ऑल द बेस्ट और गोलमाल जैसी फिल्मों में उनके सीने पर पर भगवान शिव का टैटू दिखाई दे चुका है। उनकी एक फिल्म का नाम भी शिवाय था।
भुज: द प्राइड इंडिया की शूटिंग मांडवी में शुरू करने के बाद अजय देवगन श्री नागनाथ महादेव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं थी। चूंकि यह पूजा अजय देवगन ने शार्ट्स में की थी इसलिये यह तस्वीर काफी वायरल हो गई थी। वे कई फिल्मों में शिवक की भक्ति करते नजर आये हैं। चाहे फिल्म सिंघम हो या तान्हाजी। हर हर महादेव भी वे कई फिल्मों में बोलते नजर आये हैं। हालांकि वे लोगों से जल्दी घुलते मिलते नहीं हैं लेकिन जिन दो चार लोगों से वे मिलते जुलते हैं वे जानते हैं कि उनके जीवन में शिव की महिमा और उनकी भक्ति का क्या महत्व है।