New Delhi : भारत में तो ऐसा संभव ही नहीं है लेकिन जहां ऐसा हो सकता है वहां से भी इस तरह की घटना कभी सुनने को नहीं मिली। यह शायद पहली दफा है जब किसी देश के प्रधानमंत्री को रेस्तरां के बाहर रोक दिया गया। वेटिंग लाइन में बैठने को बोला गया और प्रधानमंत्री भी पूरी शालीनता के साथ रेस्तरां के बाहर इंतजार करती रहीं। जी हां, ऐसा हुआ है न्यूजीलैंड में। और अब यह खबर जंगल की आग की तरह फैल रही है।
Never mind they sorted her out. 😇
— Joey 🧜🏻♂️ (@reinvention) May 15, 2020
प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न अपने पार्टनर क्लॉर्क ग्रेफोर्ड के साथ वेलिंगटन के मशहूर कैफे ओलिव में पहुंची थीं। मैनेजर ने उन्हें यह कह कर रोक दिया कि रेस्तरां में बैठने की जगह नहीं है। दरअसल, कोरोना के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग के सख्त नियमों की वजह से उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। हालांकि 45 मिनट बाद उनके बैठने की व्यवस्था हो गई। एक व्यक्ति जॉय ने ट्विटर पर इस घटना की जानकारी दी। उसने लिखा- ओएमजी (ओह माई गॉड), न्यूजीलैंड की पीएम को ऑलिव रेस्टोरेंट में जगह नहीं होने से वापस लौटा दिया गया।
यूजर के लिए ये बहुत हैरानी वाली बात इसलिए भी थी क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के तहत रेस्टोरेंट में 100 लोगों को इजाजत है और 1 मीटर की दूरी पर समूहों के बैठने की सहूलियत है। इसके बावजूद रेस्तरां पीएम के बैठने की व्यवस्था नहीं कर सका। हालांकि, इस गड़बड़ी के लिए पीएम आर्डर्न के पार्टनर ने खुद को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि वो पहले से टेबल बुक नहीं कर सके थे। न्यूजीलैंड में लॉकडाउन हट गया है। पर सोशल डिस्टेंसिंग का ऐहतियात बरतना जारी है। यही वजह रही कि रेस्तरां ने पीएम को बाहर ही रोक दिया।
I have to take responsibility for this, I didn't get organized and book anywhere. Was very nice of them to chase us down st when a spot freed up. A+ service.
— Clarke Gayford (@NZClarke) May 16, 2020
हालांकि, करीब 45 मिनट के इंतजार के बाद पीएम के बैठने के लिए कैफे में व्यवस्था हो गई। मैनेजर खुद ही भाग कर पीएम जसिंदा को बुलाने के लिए बाहर तक गया। इस दौरान, आर्डर्न भी बाकी ग्राहकों की तरह ही टेबल खाली होने का इंतजार करती रहीं।