New Delhi : रीटेलीकास्ट में टेलीविजन टीआरपी के सारे रिकार्डस तोड़ देनेवाले रामायण सीरियल में सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। वह इस सीरियल रीटेलीकास्ट होन के बाद से सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो गईं हैं। रामायण सीरियल को लेकर फैन्स के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में दीपिका ने एक इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज के दौर के राम करार दिया है।
It was Really Great Moments With Hon Ex Dupty PM Shri L K Advani ji. https://t.co/8M06lQrLeT
— Deepika Chikhalia (@DeepikaChikhal3) April 14, 2020
बीबीसी से बात करते हुए दीपिका चिखलिया ने बोला – आज के समय में लालच सबसे बड़ा रावण है। उनसे जब पूछा गया कि आज के समय में राम कौन हैं तो उन्होंने कहा – आज के वक्त के ‘राम’ पीएम मोदी हैं। दीपिका ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोशिश करते हैं हर दिन कुछ अच्छा करने की इसलिए आज के समय के राम वही हैं। दीपिका जल्द ही बड़े पर्दे पर भी नजर आने वाली हैं। वह एक बेहतरीन किरदार निभाती नजर आयेंगी। दरअसल, दीपिका जल्द ही फिल्म सरोजिनी में नजर आयेंगे। कुछ दिनों पहले ही दीपिका ने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया था। इससे पहले भी दीपिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तारीफ कर चुकी हैं। उन्होंने 25 साल पहले का एक फोटो ट्वीट किया था जिसमें वे लालकृष्ण आडवाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। उस समय दीपिका लोकसभा चुनाव लड़ रहीं थीं।
My sincere Appel to the nation ,stand united . pic.twitter.com/42RURL35fF
— Dipika Chikhlia Topiwala (@ChikhliaDipika) April 4, 2020
इससे पहले दीपिका ने लॉकडाउन के दौरान भी पीएम मोदी की तारीफ की थी। दीपिका चिखलिया का ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह ना केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीपक जलाने की अपील का समर्थन कर रही हैं बल्कि दीपिका चिखलिया ने ये भी कहा कि वह भी रविवार को अपने घर की सभी लाइटों को बुझाकर घर में दीपक या फिर मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल फ्लैशलाइट से रोशनी करने वाली हैं। दीपिका चिखलिया के इस वीडियो को Dipika Chikhlia Topiwala नाम के ट्विटर हैंडल ने साझा किया गया था।