New Delhi : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ही भारत में लॉकडाउन में ढील देने की योजनाएं बन रही हैं। ऐसी उम्मीद है कि रेल यात्राओं और विमान यात्राओं में छूट दी जायेंगी। चूंकि यह अभी तक निश्चित नहीं है कोरोना वायरस पर कब तक काबू पाया जा सकेगा इसलिये रेलवे और एयरलाइन्स कंपनियां यात्रियों के सीधे संपर्क में आनेवाले कर्मचारियों को फुल पीपीई किट में रखेंगी। कंपनियों ने भी ठान लिया है कि अब कोरोना के साथ ही जीने की आदत डालनी होगी और इसके लिये जो भी करना होगा, वो किया जायेगा।
Indian Railways is all set to fulfill their requirement of Personal Protection Equipment (PPE)for Doctors & Para medics
The Lower Parel & Mahalaxmi workshops of Western Railway have successfully started the manufacturing of high-quality PPE cover all#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/oXVpaznM1s
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) April 27, 2020
विशेषज्ञों की भी राय है कि कोरोना वायरस लंबे समय तक बना रहेगा और लोगों को इसके साथ जीने की आदत डालनी होगी। भारत में कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए दो बार लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है और लॉकडाउन-3 की मियाद 17 मई को खत्म हो रही है। इसके बाद लॉकडाउन-4 के संकेत भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे चुके हैं। हालांकि यह पहले तीन लॉकडाउन से पूरी तरह अलग होगा और इसमें कई तरह की छूट दी जा सकती है। लेकिन सामाजिक दूरी और संक्रमण से बचने के लिए कई तरह के उपाय अनिवार्य होंगे। सार्वजनिक स्थानों पर काम करने वाले लोगों के लिए तो पीपीई पहनना अनिवार्य होगा।
लॉकडाउन 4 से इन दोनों सेवाओं के क्रू अलग ही रूप में नजर आयेंगे। अभी से इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन के टिकट चेकिंग स्टाफ को आज ट्रेन में ही पीपीई किट मुहैया कराये गये। लॉकडाउन के बाद जब रेल सेवा नियमित रूप से चलेगी तो उसके कर्मचारियों के लिए पीपीई किट पहनना जरूरी होगा। इसी तरह एयरलाइंस के कर्मचारी भी पीपीई में नजर आएंगे। कमर्शियल फ्लाइट के दौरान क्रू मेंमर फेस शील्ड, गॉउन, दस्ताने और मास्क में दिखेंगे।
Well coordinated efforts by WR, Security, Fire, Health Deptts of MCGM & RPF were made for arriving passengers of 02952 at Mumbai Central. Thermal screening & stamping done for home quarantine. Downloading Arogya Setu App, Sanitisation, queues & transportation ensured. pic.twitter.com/JRdL83fjZN
— Western Railway (@WesternRly) May 14, 2020
इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा और एयरएशिया जैसी विमानन कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केबिन क्रू के सदस्यों की ड्रेस बदलने का फैसला किया है। क्रू के सदस्यों के यात्रियों के करीबी संपर्क में रहने के कारण यह फैसला लिया गया है। फ्लाइट फिर से शुरू होने पर नेशनल करियर एयर इंडिया के क्रू सदस्य भी सर्जिकल मास्क, दस्ताने, मास्क और फेस शील्ड में नजर आएंगे। एयर इंडिया विदेश में फंसे भारतीयों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन के तहत विशेष उड़ानें संचालित कर रही है। इसमें उसके क्रू मेंबर बॉडी सूट, दस्ताने, फेस शील्ड और मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। आने वाले दिनों में सभी विमानन कंपनियों के क्रू मेंबर पीपीई पहने नजर आ सकते हैं।