New Delhi : माधुरी दीक्षित भले आज शादी कर अपने पति और दो बच्चों के साथ अच्छी तरह सेटल हो गईं हों लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब वे सच्चे प्यार के लिये तरस रहीं थीं और हर जगह मिला उन्हें सिर्फ धोखा। और ऐसा ही एक प्यार था संजय दत्त। हालांकि उनको जानने वाले कहते हैं – संजय दत्त का नाम माधुरी दीक्षित के साथ जुड़ा जरूर लेकिन दोनों का प्यार शादी के मंजिलों के आसपास भी नहीं था। यह बस उस समय की जरूरत थी।
90 के दशक में संजय दत्त और माधुरी के रोमांस के किस्से काफी सुर्खियों में रहे थे। माधुरी और संजय दत्त की लव स्टोरी फिल्म ‘थानेदार’ के सेट पर शुरू हुई थी। 90 के दशक में दोनों की जोड़ी को पर्दे पर काफी पसंद किया जाने लगा। इस दौरान ऐसी खबरें भी आई थी कि संजय दत्त अपनी पत्नी रिचा को डिवोर्स देकर माधुरी से शादी करने जा रहे हैं। माधुरी के परिजनों को संजय के साथ उनके रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं था। माधुरी और संजय दत्त के घरवालों के बीच शादी की बात भी होने लगी थी।
इस दौरान संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ने सुभाष घई की फिल्म ‘खलनायक’ साइन की। सुभाष घई ने माधुरी से एक कॉन्ट्रैक्ट लिखवाया कि वह फिल्म की शूटिंग के दौरान शादी नहीं करेंगी। दरअसल इनकी शादी के चर्चे इतने बढ़ गये थे कि सुभाष घई को डर था कि अगर संजय और माधुरी ने शादी कर ली तो इसका असर उनकी फिल्म के बिजनेस पर पड़ेगा।
‘खलनायक’ के रिलीज से पहले संजय दत्त टाडा केस में फंस कर जेल चले गए और माधुरी ने उनसे दूरी बना ली। संजय दत्त जब जेल गये तो उनकी इमेज खलनायक की बन गई। इसके बाद माधुरी, संजय की दुनिया से बाहर निकल आईं। संजय दत्त के जेल जाने के बाद उनकी मोहब्बत ने दम तोड़ दिया।
CONFIRMED! #Khalnayak2 Is Happening With #SanjayDutt, #SubhashGhai Shared Details@duttsanjay @SubhashGhai1https://t.co/ebGypGjzEa
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) May 9, 2020
संजय दत्त की रणबीर कपूर के अभिनय में बनी बायोपिक संजू फिल्म से माधुरी ने अपने कई सीन हटवा दिये थे। इस फिल्म की वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी पर कोई असर पड़ सकता था। संजू फिल्म में एक ऐसा भी सीन था जिसमें गिरफ्तार होने के बाद जेल से संजय किसी एक्ट्रेस को कॉल करते हैं। इस एक्ट्रेस को लोगों ने माधुरी दीक्षित बताया था। माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड को एक से एक हिट फिल्में दी। 15 मई 1967 को माधुरी का जन्म हुआ। उन्होंने अबोध फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की।