New Delhi : मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो-सिताबो ऑनलाइन OTT प्लैटफार्म पर रिलीज होनी तय हुई है। यह 12 जून को अमेजन प्राइन पर रिलीज की जाएगी। साथ ही यह बड़ी स्टारकास्ट वाली पहली फिल्म होगी जो कोरोना वायरस के दौरान डिजिटली रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का डिजिटली रिलीज होना अमिताभ बच्चन के लिए एक चैलेंज है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर फैन्स को दी है।
अमिताभ बच्चन ने लिखा है – मैंने फिल्म इंडस्ट्री साल 1969 में जॉइन की थी। अब साल 2020 चल रहा है। 51 साल हो गये। इतने सालों में मैंने कई बदलाव देखे, कई चैलेंजेज अपनाये। और अब एक और चैलेंज अपनाने जा रहा हूं। मेरी फिल्म गुलाबो-सिताबो डिजिटली रिलीज होने वाली है। खुद को खुशकिस्मत समझता हूं कि मैं इस चैलेंज का हिस्सा हूं।
फिल्म गुलाबो-सिताबो को शूजित सरकार ने निर्देशित किया है। इसमें शहंशाह अमिताभ बच्चन और एक्टर आयुष्मान खुराना मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफ एक्साइटमेंट है। सभी इस फिल्म के जल्द रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
अब बाकी की फिल्मों को लेकर भी चर्चा हो रही है कि क्या वे भी डिजिटली रिलीज होंगी। ऐसी खबरें हैं कि अभिषेक बच्चन की फिल्म लूडो, करण जौहर और जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल OTT पर रिलीज की जा सकती हैं।